प्रदर्शन की सूचना पर मुख्यमंत्री ने रद्द किया दौरा
राजुपरा, 21 अक्तूबर (निस)
मुख्यमंत्री भगवत मान के राजपुरा अनाज मंडी में अचानक पहुंचने की सूचना मिलने पर डिप्टी कमीशनर, एसएसपी पटियाला भारी पुलिस फोर्स के साथ अनाज मंडी में बने मार्किट कमेटी के दफ्तर में पहुंंच गये और तैयारियों का जायजा लेने के साथ पुलिस अधिकारियों ने सड़कों पर खड़े वाहनों को एकतरफ हटाना शुरू कर दिया। इस कार्रवाई में पुलिस के एसएचओ स्तर के अधिकारी अपने सहयोगी पुलिस मुलाजिमों के साथ गाड़ियों को हाथों में उठाते देखे गये जिससे उनके पसीने निकल गये। पर उस वक्त उन्हें राहत महसूस हुई जब चीफ सैक्रेटरी पंजाब व डीआईजी पटियाला के आने के बाद यह साफ हुआ की मुख्यमंत्री नहीं आ रहे हैं।
मिली जानकारी के अनुसार राजपुरा की अनाज मंडी में धान की सरकारी खरीद प्रबधों का जायजा लेने के लिये मुख्यमंत्री मान के पहुंचने की खबर जैसे ही राजपुरा में पहुंची अधिकारियों के अलावा आम आदमी पार्टी के कुछ नेता, अनाज मंडी के आढ़तियों के अलावा कुछ किसान जत्थेबंदियों के नेता भी मंडी में पहुंच गये। बताया जाता है कि मुख्यमंत्री का यह दौरा अचानक बना था पर किसानों व आढ़तियों की ओर से अपनी समस्याओं को उनके सामने रखने और कुछ किसानों की ओर से उनके खिलाफ रोष प्रदर्शन करने की सूचना मिलने के कारण मुख्यमंत्री ने राजपुरा का अपना दौरा रद्द कर दिया। किसान नेताओं का भी मुख्यमंत्री को मिल कर मांग पत्र देने का प्रोग्राम भी धरा रह गया। वहीं आढ़तियों व कुछ शैलर वालों को निराश हाथ लगी।