मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

ओमेक्स सिटी सरकार को देय लंबित राशि का निर्धारित अवधि में करे भुगतान

08:46 AM Sep 23, 2023 IST

रोहतक, 22 सितंबर (हप्र)
उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने ओमेक्स सिटी को निर्धारित अवधि में सरकार की लम्बित राशि का भुगतान करने के सख्त निर्देश देते हुए कहा कि लम्बित राशि का भुगतान न होने की स्थिति में आगामी कोई लाइसेंस नहीं दिया जायेगा। उन्होंने निजी सोसायटियों में फ्लोर अनुसार बिजली कनैक्शन की राशि निर्धारित करने के लिए नगर निगम आयुक्त की अध्यक्षता में तीन सदस्यीय समिति भी गठित की।
उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला शुक्रवार को स्थानीय जिला विकास भवन के सभागार में जिला लोक सम्पर्क एवं परिवेदना समिति की मासिक बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे। इस बैठक में 12 शिकायतें रखी गई थीं, जिनमें से ज्यादातर का मौके पर निपटारा कर दिया गया तथा अन्य शिकायत लम्बित रखते हुए रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश दिये गए। दुष्यंत चौटाला ने ओमेक्स सिटी निवासी यशवीर इत्यादि की शिकायत की सुनवाई करते हुए ओमेक्स सिटी में प्रत्येक फ्लोर पर बिजली कनैक्शन की राशि निर्धारित करने के लिए नगर निगम आयुक्त की अध्यक्षता में समिति गठित कर अगली बैठक में रिपोर्ट प्रस्तुत करने को कहा। उन्होंने शिकायतकर्ता को बिजली कनैक्शन के लिए 25 हजार रुपये की सिक्योरिटी राशि जमा करवाने को भी कहा।
दुष्यंत चौटाला ने गांव अस्थल बोहर निवासी बिजेंद्र सिंह की शिकायत की सुनवाई करते हुए अधिकारियों को गांव में एक माह में पेयजल सप्लाई दुरुस्त करने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि अस्थल बोहर कॉलोनी में अमरूत 2 योजना के तहत प्राथमिकता के आधार पर सीवर लाइन प्रस्तावित की जाये।

Advertisement

Advertisement