मुख्यसमाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाब
हरियाणा | गुरुग्रामरोहतककरनाल
आस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकीरायफीचर
Advertisement

ओमप्रकाश इंजीनियर 24 को थामेंगे कांग्रेस का हाथ

08:39 AM Aug 23, 2024 IST
ओमप्रकाश इंजीनियर

मंडी अटेली, 22 अगस्त (निस)
अटेली विधानसभा से पिछले 4 साल से निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में चुनाव लड़ने की घोषणा करने वाले कद्दावर नेता राव ओमप्रकाश इंजीनियर 24 अगस्त को नयी दिल्ली स्थित कांग्रेस मुख्यालय में पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा, प्रदेश अध्यक्ष उदयभान व सांसद दीपेंद्र हुड्डा के नेतृत्व में समर्थकों के साथ कांग्रेस की सदस्यता ग्रहण करेंगे। वह हरियाणा विकास पार्टी के प्रत्याशी के रूप में1996 के चुनावों में कम अंतर से पीछे रह गये थे। उसके बाद से अटेली, नारनौल, नांगल चौधरी, बहरोड में काफी सक्रिय रहे हैं। हविपा की टिकट से हारने के बाद तथा दिवंगत चौ. बंसीलाल के प्रदेश के सीएम बनने पर उस समय के अटेली क्षेत्र की लंबित मांग अटेली व नांगल चौधरी कॉलेजों का सरकारीकरण किया। जिससे युवा शिक्षित हो कर आज बड़े-बड़े पदों पर पहुंच रहे हैं। अटेली बस स्टैंड का निर्माण करवाने के साथ नांगल चौधरी कस्बे में लैंड डेवलपपेंट मोर्गेज बैंक की शाखा खोली गयी। क्षेत्र के युवाओं को उनकी योग्यता के अनुसार सरकारी नौकरियां प्रदान की गई। राव ओमप्रकाश इंजीनियर ने कहा कि राजनीति के माध्यम से क्षेत्र की समस्याओं को विधायक बनने पर उनका हल करना तथा युवाओं को रोजगार दिलाना प्राथमिकता होगी। इंजीनियर ने कहा कि नारनौल उनके जिला का मुख्यालय होने के कारण यहा के लोगों व गांवों से गहरा  ताल्लुक है।
कांग्रेस ने नारनौल से टिकट के भरोसा दिया है, अगर पार्टी टिकट प्रदान करेगी तो वह निश्चित रूप से चुनाव लड़ कर क्षेत्र के हितों के लिए कार्य करेंगे।

Advertisement

Advertisement