लोकसभा अध्यक्ष पद पर ओम बिरला का नामांकन लगभग तय, मोदी से की मुलाकात
नयी दिल्ली, 25 जून (भाषा)
Om Birla: राजस्थान के कोटा से भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के सांसद ओम बिरला का दोबारा लोकसभा अध्यक्ष बनना लगभग तय माना जा रहा है। लोकसभा अध्यक्ष पद के लिए सत्तारूढ़ राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) का उम्मीदवार बनाये जाने की खबरों के बीच मंगलवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की।
राजग के कई सूत्रों ने कहा कि बिरला 18वीं लोकसभा के अध्यक्ष पद के लिए सत्तारूढ़ गठबंधन के उम्मीदवार हो सकते हैं। सूत्रों ने बताया कि विपक्ष संभवत: अध्यक्ष पद के लिए अपने उम्मीदवार के नाम की घोषणा नहीं करेगा, जिसके परिणामस्वरूप बिरला के निर्विरोध निर्वाचित होने की पूरी संभावना है।
… नियत साफ़ नहीं है …
~ Mr @RahulGandhi ji on Lok Sabha deputy speaker issue : pic.twitter.com/oDbfxXtdZf
— Supriya Bhardwaj (@Supriya23bh) June 25, 2024
इस बीच लोकसभा उपाध्यक्ष का पद विपक्ष को दिए जाने की मांग के बीच कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कहा कि अब तक सरकार की ओर से इस विषय पर कोई जवाब नहीं आया है। राजस्थान में कोटा संसदीय सीट से एक बार फिर निर्वाचित हुए बिरला पिछले 20 वर्ष में निचले सदन में फिर से निर्वाचित होने वाले पहले पीठासीन अधिकारी बन गए हैं।