For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.

मार्सेली में शुरू हुई ओलंपिक मशाल रिले

07:00 AM May 10, 2024 IST
मार्सेली में शुरू हुई ओलंपिक मशाल रिले
फ्रांस के मार्सेली में बृहस्पतिवार को ओलंपिक मशाल लेकर दौड़तीं यूक्रेन की प्रतिभागी। -प्रेट्र
Advertisement

मार्सेली (फ्रांस), 9 मई (एजेंसी)
यूनान से तीन मस्तूल वाले जहाज पर सफर करके फ्रांस के दक्षिणी तटवर्ती शहर मार्सेली पहुंची पेरिस ओलंपिक की मशाल का सफर इस शहर की सड़कों से शुरू हुआ। मशाल अपने 11 सप्ताह के सफर में 450 से अधिक शहरों में 10000 मशालवाहकों के हाथों से गुजरकर 26 जुलाई को ओलंपिक के उद्घाटन समारोह में पहुंचेगी।
मार्सेली टीम के लिये नब्बे के दशक में खेलने वाले फुटबॉल खिलाड़ी बासिले बोली ने बृहस्पतिवार को मशाल रिले की शुरूआत नोत्रे डैम डे ला गार्डे बेसिलिका से की। बास्केटबॉल खिलाड़ी टोनी पार्कर, एक तलवारबाजी चैम्पियन, एक स्केटबोर्डर, मिचेलिन में बसे एक शेफ और एक कॉमेडियन को भी मशाल थामने के लिये चुना गया। मशालवाहकों में एक यूक्रेन की जिम्नास्ट मारिया विसोचांस्का भी है जिन्होंने 2020 यूरोपीय चैम्पियनशिप में दो स्वर्ण पदक जीते थे और टोक्यो ओलंपिक में भी भाग लिया था। इससे पहले मार्सेली में बुधवार को रंगारंग समारोह में मशाल की अगवानी की गई। इस मौके पर करीब 230000 लोग मौजूद थे।

Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement
×