मेट्रो से जुड़ेगी ओल्ड सिटी : राव इंद्रजीत
गुरुग्राम, 18 जून (हप्र)
केंद्रीय सांख्यिकी एवं कार्यक्रम कार्यान्वयन राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) एवं स्थानीय सांसद राव इंद्रजीत सिंह ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में केंद्रीय कैबिनेट ने गुरुग्राम शहर की वर्षों पुरानी मांग हूडा सिटी सेंटर से ओल्ड सिटी को मेट्रो रेल से जोड़ने की परियोजना को स्वीकृति प्रदान कर दी है। अगले चार वर्षों में 5452.72 करोड़ रुपए की लागत से 28.50 किमी लंबाई वाले इस लिंक पर 27 स्टेशन बनेंगे।
उन्होंने यह बात रविवार की शाम मेट्रो के नए रूट पर आयोजित गुरुग्राम विकास तीर्थ यात्रा कार्यक्रम के दौरान लोगों को संबोधित करते हुए कही। गुरुग्राम विकास तीर्थ यात्रा के दौरान जगह-जगह केंद्रीय राज्य मंत्री का लोगों ने अभिनंदन किया। केंद्रीय राज्य मंत्री ने बताया कि ओल्ड गुरुग्राम मेट्रो योजना को केंद्रीय कैबिनेट की ओर से मंजूरी मिलने से गुरुग्राम के लोगों का सालों पुराना सपना पूरा होने जा रहा है। उन्होंने कहा कि ओल्ड गुरुग्राम के लोगों का मेट्रो से जुड़ाव सार्वजनिक यातायात में मील का पत्थर साबित होगा। सेक्टर-44, सुभाष चौक, हीरो होंडा चौक, सेक्टर-10 कादीपुर चौक, बसई चौक, सेक्टर 5 चौक, रेजांगला चौक, पालम विहार, सेक्टर 22 मार्केट व डूंडाहेड़ा गांव में राव इंद्रजीत सिंह का फूल मालाओं व ढोल नगाड़ों से स्वागत हुआ। विभिन्न स्थानों पर आयोजित कार्यक्रम के दौरान लोगों ने हरियाणा सरकार व केंद्रीय राज्य मंत्री का गुरुग्राम शहर को मिली इस सौगात के लिए धन्यवाद दिया।
राव इंद्रजीत सिंह ने कहा कि हरियाणा सरकार की अनुशंसा व उनके प्रयासों से केंद्र सरकार ने इस महत्वपूर्ण परियोजना को स्वीकृति प्रदान की है। उन्होंने मुख्यमंत्री मनोहर लाल का भी आभार व्यक्त करते हुए कहा कि इस पूरी परियोजना का आधा खर्च हरियाणा सरकार द्वारा वहन किया जा रहा है।
सुगम यातायात का सपना होगा साकार : मनीष यादव
भाजपा हरियाणा के प्रदेश मंत्री एवं बादशाहपुर विधानसभा क्षेत्र से पूर्व भाजपा प्रत्याशी मनीष यादव ने कहा कि जब राजनीति राष्ट्र निर्माण का पर्याय एवं शासन का मूल मंत्र सेवा हो तब कुछ भी असंभव नहीं हो सकता। उन्होंने कहा कि इससे सुगम यातायात का लोगों का सपना साकार होगा। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने असंभव को संभव करने की अपनी तासीर के माध्यम से इसे कर दिखाया है देश के लिए, हम सबके लिए ndash; नए बनते भारत के नए गुरुग्राम के लिए।
यात्रा के दौरान यह रहे साथ
गुरुग्राम विकास यात्रा के दौरान भाजपा जिला अध्यक्ष गार्गी कक्कड़, प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य कमल यादव, प्रदेश मंत्री मनीष यादव, हंसराज यादव, पूर्व मेयर विमल यादव, जिला महामंत्री मनीष गाड़ौली, , पूर्व जिला पार्षद वीरेंद्र हबलू, निवर्तमान निगम पार्षद कपिल दुआ, अश्विनी शर्मा, सतीश यादव भी साथ रहे।