मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

तेल टैंकर में लगी आग, फायर ब्रिगेड ने पाया काबू

07:50 AM Jan 17, 2025 IST

जीरकपुर, 16 जनवरी (हप्र)
जीरकपुर के सिंहपुरा चौक के पास चंडीगढ़-अंबाला रोड पर बृहस्पतिवार सुबह करीब 11 बजे ट्रांसफार्मरों में इस्तेमाल होने वाले तेल (पावर ऑयल) से भरे टैंकर का मास्टर सिलेंडर फटने से आग लग गई। जीरकपुर अग्निशमन विभाग ने तुरंत स्थिति को संभाला और आग पर काबू पाया। टैंकर में आग लगने से सड़क पर वाहन चालकों में अफरा-तफरी मच गई। घटना की जानकारी देते हुए मलोट निवासी टैंकर चालक अवतार सिंह ने बताया कि वह सिलवासा, गुजरात से पावर ऑयल लेकर रायपुररानी जा रहा था। इस दौरान टैंकर के ब्रेक काम करना बंद कर गए। इस दौरान सिंहपुरा चौक के पास मास्टर सिलेंडर में विस्फोट हो गया। टैंकर के इंजन से धुआं निकलता देख उन्होंने तुरंत टैंकर को सड़क किनारे रोका और वाहन में पानी डालकर आग पर काबू पाने का प्रयास किया।
इस बीच, ट्रैफिक पुलिस कर्मियों ने सूचना जीरकपुर अग्निशमन विभाग को दी और वाहनों को रोक लिया गया। कुछ ही मिनट में दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुंच गईं और आग फैलने से पहले ही स्थिति पर काबू पा लिया।

Advertisement

Advertisement