मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

पराली जलाने वालों पर कड़ी कार्रवाई करें अधिकारी

10:57 AM Nov 12, 2024 IST
जींद में सोमवार को डीसी मोहम्मद इमरान रजा अधिकारियों की बैठक लेते हुए। -हप्र

जींद , 11 नवंबर (हप्र)
जिले की आबोहवा के लगातार जहरीली बने रहने को डीसी मोहम्मद इमरान रजा ने गंभीरता से लिया है। उन्होंने जिले में बढ़ते प्रदूषण और पर्यावरण पर इसके प्रतिकूल पड़ रहे प्रभाव को देखते हुए सोमवार को लघु सचिवालय के सभागार में फसल अवशेष प्रबंधन के बारे में संबंधित अधिकारियों की महत्वपूर्ण बैठक ली।
बैठक में उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि फसल अवशेष जलाने की घटनाओं को रोकने के लिए कड़े और ठोस कदम उठाएं, और अधिक से अधिक समय फील्ड मे ही रहें, ताकि इन घटनाओं को रोका जा सके।
उपायुक्त ने कहा कि लगातार बढ़ रहे एएफएल (एयर क्वालिटी लेवल) के मामले पर्यावरण के लिए गंभीर खतरा बनते जा रहे हैं, जिससे निपटना हम सबकी जिम्मेदारी है। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे फील्ड में रहकर पूरी सतर्कता से निगरानी करें, ताकि कोई भी किसान फसल अवशेष जलाने का प्रयास नहीं करे।
डीसी ने यह भी स्पष्ट किया कि भविष्य में चालू सीजन के दौरान यदि कहीं भी फसल अवशेष जलाने की घटना सामने आती है, तो किसान के साथ-साथ उस क्षेत्र में तैनात संबंधित अधिकारी या कर्मचारी के खिलाफ भी सख्त कार्रवाई की जाए।
उपायुक्त ने किसानों से आह्वान किया कि वे फसल अवशेषों पर वैकल्पिक और पर्यावरण अनुकूल विकल्प अपनाएं।

Advertisement

फसल अवशेष जलाने को जीरो पर लाएं अधिकारी

उपायुक्त ने बैठक में मौजूद सभी अधिकारियों से कहा कि वे क्षेत्र में फसल अवशेष जलाने की घटनाओं को शून्य पर लाने के लिए पूरी सक्रियता से काम करें और जिले के पर्यावरण संरक्षण में अपना महत्वपूर्ण योगदान दें।
बैठक में नगराधीश आशीष देशवाल, कृषि एवं किसान कल्याण विभाग के उप-निदेशक गिरीश नागपाल, जिला राजस्व अधिकारी राजकुमार तथा जिला विकास एवं पंचायत अधिकारी संदीप भारद्वाज मौजूद रहे।

Advertisement
Advertisement