For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

जनसमस्याओं का त्वरित समाधान करना सुनिश्चित करें अधिकारी: आरती राव

10:47 AM Dec 03, 2024 IST
जनसमस्याओं का त्वरित समाधान करना सुनिश्चित करें अधिकारी  आरती राव
पलवल जिला सचिवालय में ग्रीवेंस कमेटी की बैठक में शिकायतों का निवारण करतीं स्वास्थ्य मंत्री आरती राव, पृथला के विधायक रघुबीर तेवतिया, होडल के विधायक हरेन्द्र रामरतन व अन्य। -हप्र
Advertisement

पलवल, 2 दिसंबर (हप्र)
स्वास्थ्य, चिकित्सा शिक्षा एवं अनुसंधान व आयुष मंत्री आरती सिंह राव ने कहा कि सभी विभाग लोगों को सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं व सुविधाओं का समयबद्ध लाभ देना व उनकी समस्याओं का त्वरित समाधान करना सुनिश्चित करें, ताकि सरकार की सुशासन की नीति का लाभ आमजन तक सुविधाजनक तरीके से पहुंचे। यह निर्देश स्वास्थ्य मंत्री आरती सिंह राव ने सोमवार को जिला सचिवालय के सभागार में आयोजित लोक संपर्क एवं परिवाद समिति की मासिक बैठक की अध्यक्षता करने के दौरान दिए। बैठक में कुल 12 परिवाद शामिल किए गए, जिनमें से 8 शिकायतों का निपटारा कर दिया गया।
बैठक में पृथला के कांग्रेस विधायक रघुवीर सिंह तेवतिया, होडल से भाजपा विधायक हरिंद्र सिंह, हथीन से कांग्रेस विधायक मोहम्मद इसराइल, भाजपा जिलाध्यक्ष चरण सिंह तेवतिया, जिला उपायुक्त डॉ. हरीश कुमार वशिष्ठ, पुलिस अधीक्षक चन्द्रमोहन सहित जिला के तमाम अधिकारी मौजूद थे।
स्वास्थ्य मंत्री आरती सिंह राव ने गांव सुलतानपुर निवासी राजेंद्र द्वारा गांव में दूषित पानी की निकासी न होने और उनके खेत में जाने वाले रास्ते को बंद करने संबंधी शिकायत की सुनवाई करते हुए जिला विकास एवं पंचायत अधिकारी सहित संबंधित अधिकारियों को एक जनवरी तक दूषित पानी की निकासी के लिए नाले के निर्माण कार्य को पूरा करने के निर्देश दिए। इसके अलावा खेत के रास्ते को भी खुलवाने और अगली बैठक में संबंधित अधिकारी द्वारा सकारात्मक रिपोर्ट देने के निर्देश दिए। शिकायतकर्ता साकिर द्वारा दी गई शिकायत पर स्वास्थ्य मंत्री ने गांव मीठाका में आंगनबाड़ी भवन के अधूरे निर्माण कार्य को पंचायती राज विभाग के कार्यकारी अभियंता द्वारा 28 फरवरी तक पूरा करवाने के आदेश दिए। स्वास्थ्य मंत्री आरती सिंह राव ने महेंद्र द्वारा गांव ममोलाका में श्मशान भूमि गैर कानूनी तरीके से खोदकर तालाब में तबदील करने संबंधी शिकायत पर सुनवाई करते हुए अतिरिक्त उपायुक्त की अध्यक्षता में कमेटी बनाकर जांच करने के निर्देश दिए। बैठक में गंगाधर निवासी गांव घर्रोट की जमीन का मुआवजा दिलाने से संबंधित शिकायत पर जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग के कार्यकारी अभियंता द्वारा बताया गया कि यह मामला काफी पुराना है और जमीन का मुआवजा संबंधित भू-अधिकरण अधिकारी, अंबाला द्वारा वितरित किया जाना था।

Advertisement

Advertisement
Advertisement