अधिकारी भ्रष्टाचार, कामचोरी छोड़ दें या फिर हलका : सतपाल जाम्बा
कैथल, 23 अक्तूबर (हप्र)
पूंडरी विधायक सतपाल जाम्बा ने सख्त लिहाजे में कहा कि ऐसे अधिकारी जो भ्रष्टाचारी और कामचोर बने बैठें है या तो भ्रष्टाचार और कामचोरी छोड़ दें या फिर हलका छोड़कर खुद चले जाएं। नहीं तो वे खुद ऐसे अधिकारियों का इलाज करेंगे। उन्होंने जनता से जो भी चुनावी वादे किए हैं, उन्हें पूरा करना ही एकमात्र लक्ष्य है। जाम्बा अपने धन्यवादी दौरे के दौरान गांव पिलनी में ग्रामीण सभा को संबोधित कर रहे थे। इस मौके पर उन्होंने ग्रामीणों की जनसमस्याएं भी सुनीं। जिनमें से अधिकतर का संबंधित अधिकारियों को निर्देश देकर मौके पर ही समाधान किया, शेष को शीघ्र निपटाने का आश्वासन दिया। गांव के सरपंच प्रतिनिधि नरेंद्र शर्मा ने गांव की तरफ से छह समस्याओं का एक मांग पत्र भी विधायक को सौंपा। इनमें से विधायक ने तीन समस्याओं को मौके पर ही निपटाने और पूरा करने का आश्वासन दिया। विधायक सतपाल जाम्बा पूरी तरह से एक्शन मोड में नजर आए। जिस विभाग से कोई भी अधिकारी व कर्मचारी उनके साथ नहीं आया हुआ था, तो उन्होंने तुरंत उन पर संज्ञान लेने की बात करते हुए उनके उच्च अधिकारियों से जबाव-तलब किया। अपने संबोधन में विधायक ने सफाई व्यवस्था पर जोर देते हुए कहा कि गांव स्तर पर युवा एक कमेटी का गठन करें और सप्ताह या महीने में एक दिन निर्धारित कर लें, जिस दिन पूरे गांव से गंदगी की सफाई की जाएगी। जो दिन निर्धारित किया जाए उसकी सूचना उन्हें भी दें ताकि वे अपने टीम के सदस्य भी उस दिन गांव में भेज सकें। उन्होंने कहा कि उनके विधायक चुने जाने के बाद पूरे हलके के हर मतदाता ने उन्हें अपना मत दिया है। उनके लिए ये बात कभी मायने नहीं रखती कि किसने वोट दिया और किस ने नहीं। जनता के लिए उनके घर के दरवाजे 24 घंटे खुले है। कोई भी व्यक्ति अपनी समस्या लेकर उनसे सीधे तौर पर मिल सकता है। गांव की तरफ से उन्हें सम्मान की प्रतीक पगड़ी पहनाकर सम्मानित किया और भगवान परशुराम का चित्र भेंट किया गया। इसके बाद उन्होंने गांव पाई, भाणा, करोड़ा, बाकल, रमाणा, हजवाणा, डीग व हाबड़ी का दौरा कर ग्रामीणों का आभार जताया व जन समस्याएं सुनी।