For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

निर्धारित अवधि में काम पूरा करें अधिकारी : महीपाल ढांडा

08:56 AM Oct 23, 2024 IST
निर्धारित अवधि में काम पूरा करें अधिकारी   महीपाल ढांडा
पानीपत में मंगलवार को मंत्री महीपाल ढांडा का स्वागत करते उपायुक्त व अन्य। -वाप्र
Advertisement

पानीपत, 22 अक्तूबर (वाप्र)
हरियाणा के शिक्षा, पुरातत्व विभाग एंव संसदीय मामले मंत्री, महीपाल ढांडा ने मंगलवार को जिला सचिवालय में अधिकारियों के साथ बैठक कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए। उन्होंने सर्वप्रथम एक-एक करके सभी विभागों के अधिकारियों का परिचय लिया व उसके बाद सभी अधिकारियों को संबोधित करते हुए कहा कि वो पानीपत को साफ-सुथरा देखना चाहते हैं। इसमें अधिकारियों को अपनी जिम्मेदारी का निर्वहन निष्ठापूर्वक करना होगा। अधिकारी निर्धारित समय अवधि में अपना काम ईमानदारी पूर्वक करें। कार्य के प्रति सचेत हो जाए। सभी का दायित्व बनता है कि वे अपनी जिम्मेदारी से अपने कार्यों को करें। अगर उन्हें किसी तरह की समस्या है तो वो उनसे मिलकर इसका समाधान निकलवा सकते हैं लेकिन कार्य में देरी बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उपायुक्त व अधिकारियों ने निष्ठा व ईमानदारी से कार्य को समय अवधि में करने का आश्वासन मंत्री को दिया। मंत्री ने अधिकारियों की बैठक में 10 सूत्रीय एजेंडे पर विस्तार से चर्चा की व उसके समाधान के लिए तीव्रता से कार्य करने की निर्देश दिए।

Advertisement

धान की खरीद के अधिकारियों से ली जानकारी

मंत्री ने संबंधित विभाग के अधिकारियों से पूछा कि जीरी की फसल की सुचारू रूप से खरीद व उठान उन्हें सुनिश्चित करना होगा। उठान में किसी भी तरह की देरी न करें। उन्होंने मंडियाें की आवक भी जानी व किसानों की समस्याओं के समाधान को लेकर भी दिशा निर्देश दिए।

Advertisement
Advertisement
Advertisement