मुख्यसमाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाब
हरियाणा | गुरुग्रामरोहतककरनाल
रोहतककरनालगुरुग्रामआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकीरायफीचर
Advertisement

पांच कंपनियों के अधिकारियों कर्मियों ने किया पौधरोपण

03:36 PM Jun 06, 2023 IST
Advertisement

फरीदाबाद, 5 जून (हप्र)

बाल कल्याण व बाल विकास के कार्यों से जुड़े गैर सरकारी संगठन एसओएस चिल्ड्रेन्स विलेजेस इंडिया ने परिवार सशक्तिकरण के तहत विश्व पर्यावरण दिवस के मौके पर सोमवार को पौधरोपण कार्यक्रम का आयोजन किया। इस अभियान में 5 कंपनियों के 48 अधिकारियों ने प्लास्टिक से फैलने वाले प्रदूषण को रोकने की अहमियत और इससे पर्यावरण को होने वाले नुकसान के प्रति आम लोगों का ध्यान आकर्षित कराया।

Advertisement

कार्यक्रम में बोर्गवॉर्नर, कोनिका मिनोल्टा, सीजवर्क, टाटा स्टील, एयर इंडिया जैसी कंपनियों ने भाग लिया। जिन्होंने पर्यावरण संरक्षण और पर्यावरण के संर्वधन के प्रति अपनी प्रतिबद्धता जताई। इस अवसर पर 50 कर्मचारियों ने पौधरोपण कार्यक्रम में हिस्सा लिया जिसमें एफएसपी के बच्चे भी शामिल थे। उल्लेखनीय है कि पर्यावरण के प्रति लोगों में जागरुकता फैलाने के लिए आयोजित पौधरोपण कार्यक्रम के अलावा एक शिक्षा संबंधी कार्यशाला का भी आयोजन किया गया। कार्यक्रम में भागीदारी करने वाले लोगों को इको ब्रिक्स की संकल्पना से भी परिचित कराया गया। कॉरपोरेट कर्मचारी कार्यशाला में हिस्सा लेने के लिए अपने घरों से प्लास्टिक की खाली बोतलें लेकर आए थे। वे अपने साथ ठोस कचरा भी लेकर लाए थे, जिससे उन्होंने ईको ब्रिक्स तकनीक का इस्तेमाल करते हुए टैबल और बेंचों का निर्माण किया।

Advertisement
Advertisement