राजपुरा इलाके मेंं कब्जे, अवैध निर्माण का काम ज़ोरों पर
राजपुरा, 8 अक्तूबर (निस)
शहर में कोई भी ऐसा एरिया नहीं होगा जहां अवैध कब्जे के साथ-साथ अवैध निर्माण का गैरकानूनी काम न चल रहा हो। लोगों का कहना है कि नियमों के अनुसार शहर के किसी रिहायशी क्षेत्र में कमर्शियल निर्माण नहीं किया जा सकता। लेकिन इसके बाद भी काफी जगह पर इस तरह का निर्माण चल रहा है।
बताया जाता है कि बात काफी आगे तक बढ़ चुकी है। नगर कौंसिल से नक्शा पास करवाने के बाद भी बिल्डिंग बाय लॉ की धज्जियां उड़ाने के साथ-साथ सरकारी जगह पर दो फीट तक कब्जे किए जाने का सिलसिला बिना किसी डर के लगातार जारी है। हैरानी वाली बात है कि अधिकारी किसी भी तरह के गैरकानूनी काम नहीं होने देने के दावे करते नहीं थकते।
इस संबंध में नगर कौंसिल के कार्यकारी अधिकारी अवतार चंद से संपर्क नहीं हो सका। फोन से संपर्क करने पर नगर कौंसिल प्रधान नरिंद्र शास्त्री ने बताया कि अधिकारियों को सख्त आदेश है कि शहर में किसी भी तरह का अवैध निर्माण और अवैध कब्जा न होने दिया जाए।