मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

लाइसेंस आवेदन से हटी आपत्तियां हिसार से उड़ानें अगले महीने से

10:02 AM Nov 22, 2024 IST

हिसार, 21 नवंबर (हप्र)
महाराजा अग्रसेन एयरपोर्ट के लाइसेंस आवेदन को लेकर लगी 44 आपत्तियां विभाग ने हटा ली हैं और कुछ ही दिनों में लाइसेंस की प्रक्रिया पूरी हो जाएगी। इसके साथ ही अगले महीने हिसार से अयोध्या, चंडीगढ़, अहमदाबाद, जयपुर और जम्मू के लिए उड़ानें भी शुरू हो जाएंगी। जिसके बाद शहर ही नहीं आस-पास के क्षेत्र की जनता का सपना पूरा हो जाएगा।
पूर्व कैबिनेट मंत्री डॉ़ कमल गुप्ता ने यह बात कही और बताया कि पैसेंजर टर्मिनल के शिलान्यास के लिए प्रधानमंत्री से समय मांगा गया है। अगले महीने से उड़ाने शुरू होने की पूरी-पूरी संभावना है।
डॉ़ कमल गुप्ता ने कहा कि दस हजार फीट रनवे निर्माण सहित दूसरे चरण के काम पर 503 करोड़ की राशि खर्च हो चुकी है। यह देश का अति आधुनिक हवाई अड्डा होगा। यहां रनवे पर कैट टू लाइट लगी है, यानी कि नाइट लेंडिंग की सुविधा भी प्राप्त होगी।
हवाई जहाजों के ट्रैफिक कंट्रोल के लिए एटीसी टावर और बिल्डिंग तैयार हो चुकी है। 33 केवीए का बिजली सब स्टेशन भी बन कर तैयार हो चुका है।

Advertisement

1300 एकड़ में विकसित होंगे ड्राई, कार्गो पोर्ट

पूर्व मंत्री डॉ. कमल गुप्ता ने कहा कि महाराज अग्रसेन हवाई अड्डा को विकसित करने के लिए केंद्र सरकार से 1811 करोड़ रुपए की राशि प्राप्त हो चुकी है। एयरपोर्ट पर 1300 एकड़ में ड्राई और कार्गो पोर्ट विकसित होंगे। अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर महाराजा अग्रसेन एयरपोर्ट की एक विशेष पहचान स्थापित होगी।

Advertisement
Advertisement