मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

एनवीएन विद्यालय ने चलाया स्वच्छता अभियान

08:48 AM Oct 02, 2023 IST
होडल स्थित भिडूकी गांव में स्वच्छता अभियान के तहत सफाई करतीं सरपंच शशिबाला व विद्यार्थी। -निस

होडल (निस)

Advertisement

रविवार को ग्राम सभा भिडूकी, एनवीएन स्कूल और एसवीएन स्कूल के सहयोग से श्रमदान कार्यक्रम का आयोजन किया गया। एकीकृत संचार एवं आउटरीच कार्यक्रम के तहत भारत सरकार के सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय के केंद्रीय संचार ब्यूरो हिसार द्वारा महाग्राम पंचायत भिडूकी तथा शैक्षणिक एवं सामाजिक संस्थाओं के संयुक्त तत्वाधान में श्रमदान कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में एनवीएन सीनियर सेकेंडरी स्कूल भिडूकी, एसवीएन स्कूल भिडूकी तथा कपूर सिंह जन चेतना मंच भिडूकी सहयोगी संस्था के रूप में सहभागी रहे। श्रमदान में भिडूकी की सरपंच शशि बाला मुख्य सेवादार के रूप में उपस्थिति रहीं। उन्होंने बताया कि हमें स्वच्छता के प्रति जागरूक होना चाहिए। जब हम स्वच्छ रहेंगे तभी हम स्वस्थ रहेंगे। एनवीएन स्कूल की प्राचार्या कुसुम चौधरी ने कहा कि हमें साफ-सफाई की ओर ज्यादा ध्यानाकर्षण करना होगा क्योंकि बीमारियों का मूल कारण गंदगी है। एस.वी.एन. स्कूल के प्रबन्धक वीर सिंह ने भी उपस्थित विद्यार्थियों को स्वच्छता का संदेश दिया।

Advertisement
Advertisement