For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.

नर्सिंग आफिसर्स 23 को काले बिल्ले लगाकर करेंगे काम

09:01 AM Jul 19, 2024 IST
नर्सिंग आफिसर्स 23 को काले बिल्ले लगाकर करेंगे काम
Advertisement

भिवानी, 18 जुलाई (हप्र)
ऑल नर्सिंग ऑफिसर्स वेलफेयर एसोसिएशन हरियाणा के प्रतिनिधिमंडल ने स्वास्थ्य मंत्री के हिसार स्थित आवास पर मुलाकात के दौरान अपनी मांगें रखी। उनकी मांगों को सुनकर स्वास्थ्य मंत्री ने कोई संतोषजनक, ठोस जवाब नहीं दिया। इससे प्रदेश में सभी नर्सिंग ऑफिसर्स में रोष है। ऑल नर्सिंग ऑफिसर वेलफेयर एसोसिएशन हरियाणा की प्रधान सुनीता ने बताया कि एसोसिएशन सेक्रेटरी सन्तोष अहलावत, महेंदरी, पुष्पा, प्रोमिला, शारदा, नरेश, रेखा, सरोज, मीना दलाल आदि हिसार स्थित स्वास्थ्य मंत्री डा. कमल गुप्ता के कार्यालय पर पहुंचे। इस दौरान स्वास्थ्य मंत्री से मुलाकात हुई। इस मुलाकात में स्वास्थ्य मंत्री ने कोई संतोषजनक जवाब नहीं दिया। इसके बाद नर्सिंग ऑफिसर्स अब आंदोलन की राह पकड़ेंगे।
प्रधान सुनीता ने बताया कि 26 जून 2024 को भी एसोसिएशन की ओर से मांग पत्र स्वास्थ्य मंत्री के विधानसभा कार्यालय में दिया गया था। उसके बाद भी कोई कार्रवाई नहीं हुई। इसके बाद 10 जुलाई 2024 को फिर से उन्हें विधानसभा में नर्सिंग ऑफिसर्स की मांगों से अवगत कराया गया, तब उनके निजी सचिव ने हिसार में आने का समय दिया था। प्रधान सुनीता ने कार्यकारिणी से मंत्रणा करके घोषणा की कि 23 जुलाई को अस्पतालों में ड्यूटी पर काले बिल्ले लगाकर नर्सिंग ऑफिसर्स काम करते हुए अपना विरोध जताएंगी। इसके बाद 28 जुलाई 2024 को सीएम सिटी में मुख्यमंत्री हरियाणा के कार्यालय का घेराव किया जाएगा। उन्होंने कहा कि पूरी निष्ठा और जिम्मेदारी के साथ नर्सिंग ऑफिसर्स अस्पतालों में ड्यूटी करते हैं। सरकार की ओर से स्वास्थ्य संबंधी योजनाओं को सफल बनाने में नर्सिंग ऑफिसर्स की अहम भूमिका रहती है।

Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement
×