For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.

पानी के टैंकर मंगवाने के लिए जारी किए नंबर

10:43 AM May 27, 2024 IST
पानी के टैंकर मंगवाने के लिए जारी किए नंबर
Advertisement

गुरुग्राम, 26 मई (हप्र)
नगर निगम गुरुग्राम के आयुक्त डा. नरहरि सिंह बांगड़ ने अधिकारियों को निर्देश दिए हैं की निगम क्षेत्र में पीने के पानी की समस्या खड़ी न हो। निगमायुक्त द्वारा जारी निर्देश की पालना में चीफ इंजीनियर विशाल बंसल द्वारा क्षेत्रवार व वार्ड के हिसाब से कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई गई गई है। नगर निगम द्वारा जारी आदेश के अनुसार वार्ड-1, 2 व 7 के लिए सुपरवाइजर अमित कुमार के मोबाइल नंबर 8901272801, वार्ड नंबर 8, 9 व 17 के लिए सुपरवाइजर अशोक कुमार के मोबाइल नंबर 8396963099, वार्ड नंबर 13, 20, 21, 22, 23, 24 के लिए सुपरवाइजर दीपक के मोबाइल नंबर 8383080586, वार्ड नंबर 10, 11, 12, 14, 15 व 16 के लिए कनिष्ठ अभियंता रोहित कुमार के मोबाइल नंबर 9671895169 व सुपरवाइजर कृष्ण के मोबाइल नंबर 9210215152 पर संपर्क किया जा सकता है। इसी प्रकार, वार्ड नंबर 3, 4, 5, 6, 18 व 19 के लिए सुपरवाइजर प्रवीण के मोबाइल नंबर 7053780189, वार्ड नंबर 28, 29 व 30 के लिए कनिष्ठ अभियंता राहुल के मोबाइल नंबर 9821395267, वार्ड नंबर 31 व 32 के लिए सुपरवाइजर साहिल के मोबाइल 9050142102, वार्ड नंबर 33, 34 व 35 के लिए कनिष्ठ अभियंता 9971070036 तथा वार्ड नंबर 25, 26 व 27 के लिए कनिष्ठ अभियंता कपिल के मोबाइल 9728822849 पर संपर्क कर सकते हैं।

निगम की टीम तैयार

निगमायुक्त डा. नरहरि सिंह बांगड़ ने कहा कि गर्मी के मौसम में क्षेत्र में निर्बाध जलापूर्ति सुनिश्चित करने के लिए नगर निगम गंभीरता से कार्य कर रहा है। अगर किसी नागरिक को जलापूर्ति संबंधी समस्या आती है, तो वह अपने क्षेत्र के सुपरवाइजर से संपर्क करें।

Advertisement

Advertisement
Advertisement
Advertisement
×