For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.

नम्बरदारों ने प्रदेश सरकार से मांगा 10 हजार रूपये प्रतिमाह भत्ता, लैपटॉप

07:43 AM Jul 25, 2024 IST
नम्बरदारों ने प्रदेश सरकार से मांगा 10 हजार रूपये प्रतिमाह भत्ता  लैपटॉप
Advertisement

कनीना, 24 जुलाई (निस)
हरियाणा सरकार नम्बरदारों के हितों की अनदेखी कर रही है, जिससे उनमें रोष है। नम्बरदार एसोसिएशन महेंद्रगढ के जिला प्रधान जगदेव सिंह सेहलंगिया ने कहा कि नम्बरदार सरकार की तीसरी आंख होता है। गांवों में होने वाले रेवेन्यू सहित अन्य घटनाक्रम की जानकारी सरकार तक पहंुचाता है। सरकार की ओर से जो सुविधाएं नम्बरदारों को दी जानी चाहिए थी, उन्हें आज तक उपलब्ध नहीं करवाई गईं। उन्होंने कहा कि हरियाणा प्रदेश के सभी 23375 नम्बरदारों को सरकार की ओर से 10 हजार रुपये प्रतिमाह मानदेय दिया जाए। डिजीटल हरियाणा योजना के तहत लैपटॉप, प्रदेश मुख्यालय तक फ्री-बस सुविधा, आयुष्मान भारत योजना का लाभ दिया जाए तथा नम्बरदारों के रिक्त पदों को अविलंब भरा जाए। उन्होंने कहा कि सरकार उनकी मांगों पर शीघ्रता से फैसला ले ओर उन्हें लागू करे। इस अवसर पर नम्बरदार महावीर सिंह, सुनील कुमार, राजेंद्र सिंह, पृथ्वीचंद शर्मा, ताराचंद, रामसिंह, मुकेश कुमार, दलीप सिंह, चांदराम, गुलाब सिंह उपस्थित थे।

Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement
×