नूंह हिंसा : गिरफ्तार किए लोगों को 7 दिन में किया जाए रिहा
गुरुग्राम, 7 अगस्त (हप्र)
सेक्टर-57 स्थित मस्जिद में नूंह हिंसा के चलते आग लगाने और उसमें मस्जिद की मौलवी की हत्या के मामले में गिरफ्तार किए गए लोगों की रिहाई की लगातार मांग उठ रही है। रविवार को तिगरा गांव में इस विषय पर महापंचायत भी हुई। महापंचायत के निर्णय के चलते सोमवार को 101 सदस्यों की टीम ने इस मांग के लिए डीसी निशांत कुमार यादव और पुलिस कमिश्नर कला रामचन्द्रन को ज्ञापन सौंपा।
ज्ञापन में मांग की गई है कि गिरफ्तार हुए हिंदू युवाओं को रिहा किया जाए। प्रशासन 7 दिन में यह कार्य पूरा करे। लोगों ने कहा कि बेवजह पुलिस निर्दोष लोगों को लगातार हिरासत में ले रही है। आगजनी के मामले में पुलिस ने 4 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पंचायत की कमेटी के सदस्यों ने कहा कि सभी गिरफ्तार किए गए युवक निर्दोष हैं। उनको रिहा किया जाए। साथ ही अन्य निर्दोष युवाओं को भी पकड़ा गया है, उनको भी पुलिस रिहा करने का काम करें। गुरुग्राम के उपायुक्त निशांत कुमार यादव ने महापंचायत के सदस्यों को आश्वासन दिया कि किसी भी निर्दोष शख्स को गिरफ्तार नहीं किया जाएगा। साथ ही जो भी दोषी होगा, उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने लोगों से भी अपील की वह किसी भी अफवाहों में लोग ना आएं और शांति व्यवस्था बनाए रखें। इस अवसर पर भाजपा के पूर्व विधायक तेजपाल तंवर, जजपा के नेता सूबे सिंह, कांग्रेस नेता सतवीर पहलवान, पूर्व भाजपा नेता कुलभूषण भारद्वाज आदि मौजूद थे।