पुलिस मुठभेड़ में नूंह हिंसा के आरोपी को लगी गोली, अस्पताल में भर्ती
गुरुग्राम, 22 अगस्त (हप्र)
नूंह शहर में हुई सांप्रदायिक हिंसा के आरोपियों पर पुलिस की कार्रवाई जारी है। उपमंडल के सीलखो पहाड़ में सोमवार की रात एक हिंसा आरोपी द्वारा पुलिस टीम पर फायरिंग करने का मामला सामने आया है तो वहीं पुलिस की जवाबी फायरिंग में आरोपी युवक पैर में गोली लगने से घायल हो गया। उसे रात को ही पुलिस ने नूंह नलहड़ मेडिकल कॉलेज में भर्ती करा दिया। 10 दिन बाद सीलखो पहाड़ में हिंसा आरोपियों से पुलिस मुठभेड़ का यह दूसरा मामला सामने आया है। पुलिस पर फायरिंग करने के आरोप में नामजद आरोपी के खिलाफ सदर थाना तावडू में केस दर्ज कर किया गया है।
पुुलिस को मिली थी गुप्त सूचना
पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक सोमवार रात अपराध जांच शाखा नूंह टीम को एक गुप्त सूचना मिली कि 31 जुलाई शोभायात्रा के दौरान हुई सांप्रदायिक हिंसा में सरकारी हथियार छीनने का एक आरोपी आमिर पुत्र हासम निवासी ढिढारा अवैध हथियार सहित सीलखो पहाड़ के एक खंडहर में छिपा है। पुलिस ने तैयारी के साथ दबिश दी। वहां एक खंडहर के साथ मोटरसाइकिल खड़ी हुई थी। इसी दौरान खंडहर से निकलते हुए एक युवक ने पुलिस टीम पर फायरिंग शुरू कर दी। पुलिस जवानों ने शोर मचाते हुए युवक से आत्मसमर्पण करने को कहा, लेकिन उसने फायरिंग जारी रखी। पुलिस की जवाबी फायरिंग में युवक के दाहिने पैर में गोली लगी तो वह लड़खड़ा कर गिर गया। इस दौरान उसके हाथ से हथियार भी छूट गया। इसके बाद पुलिस टीम ने उसे दबोच लिया। पूछताछ में युवक ने अपनी पहचान आमिर पुत्र हासम निवासी गांव ढिडारा बतायी। 10 अगस्त को भी नूंह हिंसा के दो आरोपियों से भी पुलिस की सीलखो पहाड़ में ही मुठभेड़ हुई थी।