पंजाबी बिरादरी महासंगठन और मेदांता अस्पताल के सौजन्य से लगाया स्वास्थ्य शिविर
गुरुग्राम, 12 नवंबर (हप्र)
पंजाबी बिरादरी महासंगठन प्रधान बोधराज सीकरी की अगुवाई में मेदांता अस्पताल के सौजन्य से डेरावाल भवन, प्रताप नगर में स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर में सभी रोगियों के लिए दवाई मैनकाइंड फार्मा लिमिटेड के सौजन्य से निःशुल्क मुहैया कराई गई। शिविर में एफबीएस, आरबीएस, टीएसएच, यूरिक एसिड, कैल्शियम के मेडिकल टेस्ट निःशुल्क मुहैया करवाए गए। शिविर में आंखों के विशेषज्ञ, जनरल फिजिशियन, फिजियोथेरेपिस्ट, हृदय रोग विशेषज्ञों की सेवाओं सहित ब्लड प्रेशर, ब्लड शुगर, ईसीजी, बीएमडी, पीएफटी, दंत परीक्षण जैसी अन्य स्वास्थ्य जांच सेवाएं उपलब्ध कराई गईं। लगभग 130 रोगियों ने शिविर में उपलब्ध स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ उठाया।
इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विधायक मुकेश शर्मा थे, परंतु उन्हें किसी कारणवश उन्हें राष्ट्रपति कार्यालय में जाना पड़ा। इसीलिए उन्होंने अपना संबोधन ऑनलाइन किया और इस नेक काम के लिए उन्होंने बोधराज सीकरी की, उनके साथियों की, डेरावाल बिरादरी की एवं पंजाबी बिरादरी महासंगठन की भूरी-भूरी प्रशंसा की।
प्रशासन की ओर से डिप्टी सीएमओ डॉ.पवन चौधरी विशेष अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। शिविर में ओमप्रकाश कथूरिया, राम लाल ग्रोवर, सुरेंद्र खुल्लर, धर्मेन्द्र बजाज, सी.बी मनचंदा, नरेश चावला, सतीश आहूजा, प्रमोद सलूजा, डॉ.परमेश्वर अरोड़ा, आदि मौजूद रहे।