मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

गुजवि में एनएसएस ने लगाया स्वास्थ्य शिविर

10:59 AM Nov 14, 2024 IST
गुजविप्रौवि हिसार में स्वास्थ्य शिविर में उपस्थित अतिथि एवं प्रतिभागी।-हप्र

हिसार, 13 नवंबर (हप्र)
गुरु जंभेश्वर विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय हिसार में राष्ट्रीय सेवा योजना के सौजन्य से आरोग्यम अही संस्थान के सहयोग से दो दिवसीय स्वास्थ्य संबंधी शिविर लगाया गया।
काउंसलर एंड साइकोलॉजिस्ट, एक्यूप्रेशर एंड एक्यूपंचर थैरेपिस्ट विनीत कत्याल बतौर मुख्य वक्ता के रूप में उपस्थित रहे। बिजनेस काउंसलर, एस्ट्रोलॉजर विक्रम गौर विशिष्ट अतिथि के रूप में रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता समन्वयक डॉ. अंजू गुप्ता ने की।
इस शिविर में स्वास्थ्य संबंधी पद्धतियों एक्यूपंक्चर और एक्यूप्रेशर से अवगत कराया गया। उन्होंने बताया कि यह ज्ञान भारतीय दर्शन में आदिकाल से विद्यमान था।
समय के साथ चीन, जापान, कोरिया, रूस आदि देशों में इस विलुप्त प्राण पद्धति का ज्ञान एक्यूप्रेशर के नाम से विकसित हुआ है, जो आज चरम सीमा की ओर पहुंच रहा है। कार्यक्रम में डॉ. अंजू गुप्ता, डॉ. सुमन बहमनी, डॉ. विनीता, डॉ. सुनीता रानी, डॉ. कल्पना, डॉ. विक्रमजीत, दलबीर व नरेश उपस्थित रहे।

Advertisement

Advertisement