राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में एनएसएस कैंप आयोजित
09:45 AM Oct 28, 2024 IST
नरवाना में रविवार को राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में आयोजित कैंप में मौजूद एनएसएस छात्राएं व स्टाफ। -निस
Advertisement
नरवाना, 27 अक्तूबर (निस)
राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय नरवाना में एन एस एस का एक दिवसीय कैंप आयोजित किया गया। कार्यक्रम अधिकारी सवेर कौर ने बताया कार्यक्रम में एनएसएस यूनिट की 100 छात्राओं ने भाग लिया और स्कूल प्रांगण में लगे सभी पौधों की खरपतवार निकाल कर उनमें पानी डाला गया। उन्होंने कहा कि पर्यावरण को बचाने के लिए हमें ज्यादा से ज्यादा पौधे लगाने चाहिए और उनका संरक्षण करना चाहिए। विद्यालय प्राचार्य रोशन लाल ने कहा कि उन्हें ऐसे ऐसे कार्यक्रमों में बढ़चढ़ कर भाग लेना चाहिए और प्रधानमंत्री की स्कीम के अनुसार एक पेड़ मां के नाम लगाकर उसका संरक्षण करना चाहिए ताकि हम पर्यावरण को बचा सके और शुद्ध हवा में सांस ले सके। इस मौके पर पूनम रानी यशपाल सिंह आदि स्टाफ सदस्य उपस्थित थे।
Advertisement
Advertisement