नप चेयरमैन ने बांटे प्रॉपर्टी संपत्ति अधिकार प्रमाण-पत्र
चरखी दादरी, 17 जनवरी (हप्र)
नगर परिषद परिसर में शुक्रवार को चेयरमैन बक्शी सैनी ने वाइस चेयरमैन संदीप फोगाट के साथ शहर के लाल डोरा क्षेत्र में रहने वाले नागरिकों को उनके प्रॉपर्टी संपत्ति अधिकार प्रमाण-पत्र वितरित किए। चेयरमैन बख्शी सैनी ने स्वयं कार्यालय में आए हुए सभी नागरिकों को औपचारिकताओं को पूरा करते हुए प्रमाण पत्र भेंट किए। साथ ही आह्वान किया कि वो नगर परिषद की सेवाओं का अधिक से अधिक लाभ ले सकते हैं। इसके लिए अगर उन्हें किसी भी तरह का कोई भी काम हो तो उनसे मिलकर निसंकोच अपनी बात रख सकते हैं। चेयरमैन ने बताया कि इन दिनों नगर परिषद द्वारा उन सभी नागरिकों को जिनका कोई भी मकान, दुकान या अन्य प्रतिष्ठान नगर के लाल डोरे क्षेत्र के तहत आता है, उनकी सुविधाओं के लिए विशेष रूप से कदम उठाते हुए उनके प्रॉपर्टी संपत्ति अधिकार प्रमाण -पत्र वितरित किए जा रहे हैं। नागरिक इस विषय में नप कार्यालय पहुंच कर अधिकारियों व कर्मियों से मिलें, उनसे जानकारी लें व अपनी प्रॉपर्टी के अधिकार-पत्र प्राप्त करें तथा सुविधाओं का अधिक से अधिक लाभ उठाएं।