मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

आेपीडी में अब अन्य चिकित्सक से भी करवा सकेंगे इलाज

10:28 AM Nov 07, 2024 IST

 

Advertisement

जींद, 6 नवंबर (हप्र)
प्रदेश के नागरिक अस्पतालों में इलाज के लिए आने वाले मरीजों के लिए अच्छी खबर यह है कि अब मरीजों को एक चिकित्सक की ओपीडी के लिए रजिस्ट्रेशन करवाने के बाद दूसरे चिकित्सक से भी इलाज करवाने में परेशानी नहीं आएगी। अब किसी एक चिकित्सक की ओपीडी ​स्लिप पर दूसरे चिकित्सक भी मरीज का इलाज कर सकेंगे। इस संबंध में स्वास्थ्य निदेशालय ने सभी सिविल सर्जन व प्रधान चिकित्सा अधिकारियों को निर्देश जारी कर दिए हैं।
सरकारी अस्पतालों में पहले यह व्यवस्था थी कि जिस चिकित्सक की ओपीडी के लिए रजिस्ट्रेशन करवाया जाता है, केवल उसी से जांच और उपचार करवाना पड़ता था। दूसरा चिकित्सक जांच और उपचार नहीं कर सकता था। जिस चिकित्सक के नाम की ओपीडी स्लिप बनी होती थी, उसके ओपीडी में किसी कारण से उपलब्ध नहीं होने की सूरत में मरीजों और उनके परिजनों को दूसरे चिकित्सक के नाम की ओपीडी स्लिप बनवाने के लिए लाइन में दोबारा लगना पड़ता था। सरकारी अस्पतालों में अब ऐसा नहीं होगा। अब मरीज किसी भी चिकित्सक की ओपीडी के लिए रजिस्ट्रेशन करवाएगा, तो अन्य चिकित्सक भी उसी रजिस्ट्रेशन ​स्लिप पर उसका इलाज करेंगे।

Advertisement
Advertisement