मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

अब विधवा और तलाकशुदा बेटियों को भी मिलेगी राज्य सम्मान पेंशन

10:18 AM Nov 06, 2024 IST

 

Advertisement

चंडीगढ़, 5 नवंबर (ट्रिन्यू)
प्रदेश सरकार ने स्वतंत्रता सेनानियों या उनकी धर्मपत्नी की मृत्यु के बाद उनकी बेरोजगार विधवा और तलाकशुदा बेटियों को राज्य सम्मान पेंशन का लाभ देने का निर्णय लिया है। यह सुविधा उन बेटियों के लिए है, जिनकी अन्य आय के स्रोत नहीं हैं। सरकार ने 12 जून, 2009 को जारी पूर्व के दिशा-निर्देशों में संशोधन करते हुए यह निर्णय लिया है। अब स्वतंत्रता सेनानियों या उनकी धर्मपत्नी की मृत्यु के बाद बेरोजगार अविवाहित, विधवा और तलाकशुदा बेटियों के साथ-साथ 75 प्रतिशत दिव्यांगता वाले अविवाहित बेरोजगार पुत्रों को भी पेंशन का लाभ मिलेगा।
यदि एक से अधिक पात्र बच्चे पेंशन के हकदार हैं, तो उन्हें पेंशन में समानुपातिक हिस्सा मिलेगा। हरियाणा के मुख्य सचिव कार्यालय के सामान्य प्रशासन विभाग ने इस आशय का परिपत्र सभी मंडलायुक्तों, उपायुक्तों और उपमंडल अधिकारी नागरिक को प्रेषित किया है।

Advertisement
Advertisement