For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.

अब महिलाओं को एक हजार की जगह 1100 देंगे : भगवंत मान

08:58 AM May 29, 2024 IST
अब महिलाओं को एक हजार की जगह 1100  देंगे   भगवंत मान
संगरुर के धूरी शहर में मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान आप प्रत्याशी गुरमीत सिंह मीत हेयर के समर्थन में रोड शो निकालते हुए। -निस
Advertisement

संगरुर, 28‌ मई (निस)
मुख्यमंत्री भगवंत मान ने संगरूर से आप उम्मीदवार गुरमीत सिंह मीत हेयर के लिए अपने विधानसभा क्षेत्र धूरी प्रचार के दौरान लोगों को संबोधित करते हुए महिलाओं को प्रति माह एक हजार रुपये देने के वादे की भी बात की। उन्होंने कहा कि वह लगातार इस पर काम कर रहे हैं और जल्द ही अपना वादा पूरा करने जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि अब एक हजार रुपए की जगह महिलाओं को 1100 रुपए देंगे। उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा खेतों तक नहर का पानी पहुंचाया जा रहा है। इससे ट्यूबवैल को बंद कर भूमिगत जल को बचाने में मदद मिलेगी। उन्होंने कहा कि सरकार ने 70 फीसदी नहरी पानी खेतों तक पहुंचाने का लक्ष्य रखा है। अगर ऐसा हुआ तो पंजाब के साढ़े 14 लाख ट्यूबवैलों में से करीब 5 लाख ट्यूबवैल बंद हो जाएंगे। धान की बिजली सब्सिडी के लिए सरकार किसानों को 18 हजार करोड़ रुपये देती है। अगर 5 लाख ट्यूबवैल बंद हो जाएं तो इससे 6-7 हजार करोड़ रुपये बच जाएंगे। इसमें से माताओं-बहनों को हजारों रुपए देने का वादा पूरा किया जाएगा और अब एक हजार रुपए की जगह 1100 रुपए देंगे।
सीएम मान ने कहा कि एक बार खाते में पैसा आना शुरू हो गया तो कभी बंद नहीं होगा। उन्होंने कहा कि अगर हमें इसे तुरंत करना होता तो चुनाव से 2 महीने पहले इस योजना को शुरू कर सकते थे और चुनाव के बाद इसे बंद कर सकते थे, जैसा कि पिछली सरकारें करती रही हैं। लेकिन एक बार जब हम यह योजना शुरू करेंगे तो यह बंद नहीं होगी।’
मान ने मीत हेयर के साथ एक विशाल रोड शो निकाला जहां हजारों लोग उनके साथ शामिल हुए। मान ने कहा कि भाजपा सरकार जल्द ही जाने वाली है। फिर केंद्र में इंडिया गठबंधन की सरकार बनेगी। उन्होंने कहा कि मीत हेयर एक युवा, ईमानदार और अनुभवी नेता हैं। उन्हें सरकार में अच्छा मंत्रालय मिलेगा। हेयर ने लोगों से समर्थन की अपील करते हुए कहा कि पिछली सरकारों ने 75 साल में जितना काम नहीं किया, उससे ज्यादा काम मान सरकार ने सिर्फ दो साल में किया है। उन्होंने कहा कि इस बार वह संगरूर में सभी बाहरी लोगों के खिलाफ लड़ रहे हैं। उन्होंने लोगों से आग्रह किया कि वे उन्हें अपने बेटे और भाई के साथ-साथ पंजाब में मान सरकार के प्रदर्शन के आधार पर वोट दें। उन्होंने कहा कि वह संगरूर के सांसद के तौर पर भी अपनी जिम्मेदारी पूरी ईमानदारी से निभाएंगे।

Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement
×