मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

अब युद्ध सिर्फ लड़ाई के मैदान तक सीमित नहीं : वायुसेना प्रमुख

09:05 AM Jun 16, 2024 IST
हैदराबाद के डुंडीगल स्थित वायु सेना अकादमी में संयुक्त स्नातक परेड के दौरान फ्लाइट कैडेट जश्न मनाते हुए। -प्रेट्र

हैदराबाद, 15 जून (एजेंसी)
वायुसेना प्रमुख वीआर चौधरी ने शनिवार को कहा कि आधुनिक युग का युद्ध सिर्फ लड़ाई के मैदान तक सीमित नहीं है, बल्कि यह जटिल डेटा नेटवर्क और नयी साइबर प्रौद्योगिकियों से प्रभावित होने वाला और निरंतर बदलने वाला एक परिदृश्य है। यहां डुंडीगल स्थित वायुसेना अकादमी (एएफए) में ‘213 ऑफिसर्स कोर्स’ की संयुक्त स्नातक परेड (सीजीपी) को संबोधित करते हुए चौधरी ने यह भी कहा कि भविष्य के युद्धों को अतीत की मानसिकता के साथ नहीं लड़ा जा सकता। उन्होंने कहा, ‘आधुनिक युग का युद्ध गतिशील है और लगातार बदलने वाला परिदृश्य है।
यह अब केवल लड़ाई के मैदान तक सीमित नहीं है। यह जटिल डेटा नेटवर्क और उन्नत साइबर प्रौद्योगिकियों से तेजी से प्रभावित हो रहा है। अधिकारी के रूप में आप सभी को युद्ध जीतने में निर्णायक साबित होने के लिए प्रौद्योगिकी को प्रभावी ढंग से अपनाने, नवाचार करने और उसका लाभ उठाने की आवश्यकता है।’ उन्होंने कहा कि किसी अधिकारी में दक्षता, आक्रामकता और पहल करने जैसे तीन सबसे प्रशंसनीय गुण होते हैं और साथ ही ऐसे अधिकारियों की भी जरूरत है जो विचारक भी हों।

Advertisement

Advertisement