धड़ल्ले से चल रहे ‘जुगाड़’ वाहनों की अब खैर नहीं
डबवाली, 24 अक्तूबर (निस)
जिला पुलिस डबवाली में सड़कों पर धड़ल्ले से चल रहे जुगाड़ वाहनों की अब खैर नहीं। जिला पुलिस ने इन्हें चलते-फिरते यमदूत करार देकर इन अवैध व जुगाड़ वाहनों को जब्त करने के निर्देश दिये हैं जिनमें पीटर रेहड़ा व मोटर साइकिल रेहड़ा शामिल हैं। पंजाब व हरियाणा हाईकोर्ट के निर्देशों के अंतर्गत यह कार्यवाही होगी।
डबवाली के पुलिस अधीक्षक दीप्ति गर्ग (आईपीएस) ने जिला के सभी डीएसपी, ट्रैफिक पुलिस, सभी थाना प्रभारियों व पुलिस चौकियों को सख्त निर्देश दिए हैं कि सड़कों पर चल रहे जो जुगाड़ वाहनों को तुरंत जब्त किया जाये।
बता दें कि अकसर मार्केट व सड़कों पर जुगाड़ से बनाए गये वाहन दुर्घटना का कारण बनते हैं।
जुगाड़ वाहनों को सड़क पर दौड़ाया जाता है जिनका कोई कंट्रोल सिस्टम में नहीं होता और ये बेकाबू होकर चलते हैं जिसके चलते दुर्घटना की संभावना और बढ़ जाती है। कई बार दुर्घटना में किसी की जान भी चली जाती है।