अब विदेशों में धूम मचायेंगे सहकारिता संस्थाओं के उत्पाद : डॉ.अरविंद शर्मा
गोहाना (सोनीपत), 26 दिसंबर (हप्र)
कैबिनेट मंत्री डॉ. अरविंद शर्मा ने कहा कि हर घर में सहकारिता का लाभ पहुंचाने के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व केंद्रीय सहकारिता मंत्री अमित शाह के संकल्प को पूरा करने के लिए मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी की अगुवाई में सहकारिता विभाग ने कमर कस ली है। सहकारिता मंत्री डॉ. अरविंद शर्मा बृहस्पतिवार को गोहाना में जिला स्तरीय सहकारिता जागरूकता अभियान के उद्घाटन अवसर पर बोल रहे थें। उन्होंने कहा कि कर्नाटक, महाराष्ट्र, गुजरात की तर्ज पर हरियाणा में प्राथमिक सहकारी समितियों को लाभ में लाने के लिए विशेष कार्य योजना बनाई जा रही है। उन्होंने कहा कि हमें रोजगार पाने की मानसिकता में सकारात्मक बदलाव लाते हुए रोजगार देने की सोच को मजबूत करना है।
मंत्री अरविंद शर्मा ने कहा कि सहकारी संस्थाओं के उत्पाद सेना से लेकर दुबई और आबु धाबी तक अपनी धूम मचा रहे हैं। हम सभी मिलकर सहकारी उत्पादों को विदेशों में बढ़ावा देंगे, ताकि हमारी सहकारी समितियों से जुड़े लोगों को अच्छा लाभ मिल सके। उन्होंने कहा कि सहकारी समितियों को समय पर लोन चुकाना और बेहतर विपणन प्रणाली के माध्यम से मुनाफे में लाने के लिए मिलकर काम करना है।
इस अवसर पर गन्नौर विधायक देवेंद्र कादियान, मंत्री अरविंद शर्मा की पत्नी डॉ. रीटा शर्मा, सहकारी संस्थानों के चेयरमैन धर्मबीर डागर, अमरपाल राणा व हुकुम सिंह भाटी, हरियाणा सहकारी समितियों के रजिस्ट्रार राजेश जोगपाल, हैफेड एमडी मुकुल कुमार, हरकोफेड एमडी सुमन बल्हारा, संयुक्त रजिस्ट्रार हरप्रीत कौर, नरेश गोयल व योगेश शर्मा, गौकर्ण धाम के प्रमुख महंत बाबा कमल पुरी महाराज, पूर्व चेयरमैन मामन चंद्रा प्रजापत व संदीप खरकिया आदि भी मौजूद रहे।
तीन योजनाओं का किया शुभारंभ, 4.16 करोड़ के बांटे चेक
मंत्री अरविंद शर्मा ने सोनीपत केंद्रीय सहकारी बैंक लिमिटेड द्वारा शुरू की गई तीन योजनाओं म्हारे बुजुर्ग-म्हारी धरोहर, वीरांगना लक्ष्मीबाई बचत योजना व नारी शक्ति उत्थान योजना का शुभारंभ किया। उन्होंने राज्य सहकारी बैंक व जिला सहकारी बैंक की स्वंय सहायता समूहों के लिए संयुक्त योजना में 208 समूहों को 4.16 करोड 16 रूपये के लोन चेक वितरित किए। इसके अतिरिक्त उत्कृष्ट कार्य करने वाले अधिकारियों व कर्मचारियों को सम्मानित किया।