मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

अब 4 साल की होगी स्नातक की डिग्री

07:47 AM Jun 14, 2024 IST

मनीमाजरा (चंडीगढ़), 13 जून (हप्र)
सेक्टर-32 स्थित गोस्वामी गणेश दत्त सनातन धर्म (जीजीडीएसडी) कॉलेज का प्रॉस्पेक्ट्स बृहस्पतिवार को लॉन्च हुआ। कॉलेज के प्रिंसिपल कार्यालय में चंडीगढ़ के सांसद और कॉलेज के पूर्व छात्र मनीष तिवारी की ओर से कॉलेज व हॉस्टल के प्रॉस्पेक्ट्स को लॉन्च किया गया। तिवारी ने कहा कि उन्हें गर्व है कि जिस कॉलेज से उन्होंने ग्रेजुएशन की, उसी कॉलेज में आज वे प्रॉस्पेक्टस को लॉन्च करने के लिए मुख्य अतिथि के तौर पर पहुंचे हैं। उन्होंने कॉलेज के फाउंडर प्रेजिडेंट स्वर्गीय पंडित मोहनलाल और पू्र्व प्रेजिडेंट स्वर्गीय उपकार कृष्ण शर्मा को भी याद किया। जीजीडीएसडी कॉलेज सोसायटी के महासचिव डॉ. अनिरुद्ध जोशी, डॉ. पीके बजाज और डॉ. एससी वैद्य, वित्त सचिव जतिंदर भाटिया और कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ. अजय शर्मा और प्रास्पेक्ट्स कमेटी के सदस्य डॉ. वीरेंद्र सिंह व वरिंदर कुमार की मौजूदगी में प्रिंसिपल कार्यालय में प्रास्पेक्ट्स लॉन्च किया गया। जीजीडीएसडी कॉलेज में बृहस्पतिवार से एनईपी-2020 के अनुसार दाखिला प्रकिया शुरू हो गई। अब स्नातक डिग्री तीन के बजाय 4 वर्ष की होगी और विद्यार्थी एक साथ दो फैकल्टी के अलग- अलग विषयों की पढ़ाई मेजर और माइनर के तौर पर कर सकते हैं। ऑनलाइन आवेदन करने की प्रक्रिया बृहस्पतिवार से शुरू हुई और आवेदन करने की अंतिम तिथि 1 जुलाई है। दो जुलाई को आवेदन करने वाले छात्रों की सूची जारी होगी और आवेदन में सफल हुए विद्यार्थियों की संभावित सूची 8 जुलाई को शाम पांच बजे तक जारी होगी। दाखिला पाने वाले विद्यार्थियों की पहली संभावित सूची 10 जुलाई दोपहर दो बजे तक जारी होगी। पहली काउंसलिंग 12 जुलाई से होगी और दूसरी काउंसलिंग 18 जुलाई से होगी। कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ. अजय शर्मा ने कहा कि एडमिशन ऑनलाइन ही होगा और किसी तरह की फिजिकल काउंसलिंग नहीं होगी।

Advertisement

Advertisement