मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

गरीबों को अब मकान की मरम्मत के लिए सरकार देगी 80 हजार रुपये

10:40 AM Oct 01, 2023 IST
रोहतक में शनिवार को मुख्यमंत्री मनोहर लाल जनसंवाद कार्यक्रम में जनता को संबोधित करते हुए। -निस

अनिल शर्मा/निस
रोहतक, 30 सितंबर
अब गरीब परिवारों को मकान की मरम्मत करने के लिए 80 हजार रुपये मिलेंगे, मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने डॉ. बीआर अम्बेडकर आवास नवीनीकरण योजना की राशि को बढ़ाने की घोषणा की है। पहले यह राशि 50 हजार रुपये थी, अभी तक इस योजना के तहत करीब एक लाख लोगों ने ऑनलाइन आवेदन किया है। मुख्यमंत्री शनिवार को डॉ. भीमराव अम्बेडकर आवास नवीनीकरण योजना के लाभार्थियों से ऑनलाइन संवाद कर रहे थे। लाभार्थियों ने मुख्यमंत्री को गरीबों का हितैषी बताते हुए धन्यवाद किया।
मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने कहा कि गरीब लोगों के पुराने मकान की मरम्मत के लिए डॉ. बीआर अम्बेडकर आवास नवीनीकरण योजना चलाई जा रही है। पहले गरीबी रेखा से नीचे जीवन यापन करने वाले अनुसूचित जाति, विमुक्त जाति एवं टपरीवास जाति के व्यक्तियों को इस योजना का लाभ मिलता था, लेकिन अब इस योजना का दायरा बढ़ाकर इसमें उन सभी वर्गों के परिवारों को शामिल किया है, जिनकी वार्षिक आय 1.80 लाख रुपये तक है। इस योजना के तहत मरम्मत के लिए दी जाने वाली राशि को भी 25 हजार रुपये से बढ़ाकर 50 हजार रुपये किया और अब इसे बढ़ाकर 80 हजार रुपये कर दिया गया है।

Advertisement

जनसंवाद में बोले सीएम : हमने कराए पूर्व सरकार से ज्यादा काम

मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने कहा कि पूर्व की सरकारों में प्रदेश के अंदर बीबीसी यानी बदली, भर्ती और सीएलयू की इंडस्ट्री चलती थी, लेकिन वर्तमान भाजपा सरकार ने ऑनलाइन प्रणाली के माध्यम से पारदर्शी शासन देते हुए आमजन को त्वरित लाभ प्रदान किया है, जिससे सरकार की नीतियों से हर वर्ग खुश है। सीएम ने कहा कि सरकार द्वारा व्यवस्था परिवर्तन करते हुए विकास कार्यों को बढ़ावा दिया जा रहा है, आज प्रत्येक लाभार्थी तक सौ प्रतिशत राशि उनके खातों में पहंुच रही है। शनिवार को मुख्यमंत्री राजकीय महिला महाविद्यालय परिसर में आयोजित जनसंवाद कार्यक्रम में उपस्थित लोगों को संबोधित कर रहे थे। मुख्यमंत्री ने कार्यक्रम स्थल पर राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन द्वारा लगाई गई प्रदर्शनी के साथ ही अटल सेवा केंद्र का भी अवलोकन किया। साथ ही दिव्यांगों को कृत्रिम अंग भी प्रदान किए। मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने कहा कि पिछले नौ वर्ष के कार्यकाल में विकास के कार्यों की संख्या गिन लीजिए हमने पिछली सरकार से ज्यादा काम करवाए हैं और कम पैसों में करवाए हैं। कांग्रेस राज में उनके पीएम खुद कहते थे कि वे गांवों के लिए 1 रुपया भेजते हैं लेकिन धरातल पर बस 15 पैसे पहुंचते हैं। हमने सरकार बनाकर सिस्टम की इस लीकेज को रोका है। इस मौके पर सांसद डॉ अरविंद शर्मा, पूर्व मंत्री मनीष ग्रोवर, मेयर मनमोहन गोयल, मुख्यमंत्री के ओएसडी गजेंद्र फोगाट, मीडिया कॉर्डिनेटर राजकुमार कपूर, डीसी अजय कुमार, भाजपा जिलाध्यक्ष रणबीर ढाका मौजूद रहे।
रोहतक (हप्र) : मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने कहा कि विभिन्न सामाजिक मुद्दों के बारे में जन जागरण जरूरी है। इन्हें केवल कानून बनाकर नहीं सुलझाया जा सकता। राहगिरी फाउंडेशन के जन जागरण में योगदान की प्रशंसा करते हुए उन्होंने कहा कि फाउंडेशन द्वारा अच्छा कार्य किया जा रहा है। मुख्यमंत्री मदवि में डब्ल्यूआरआई इंडिया द्वारा सड़क सुरक्षा जागरूकता विषय पर कार्यक्रम में बतौर मुख्यातिथि बोल रहे थे।

Advertisement
Advertisement