अब ‘जनसंदेश यात्रा’ को लेकर कांग्रेसियों में खिंची तलवारें
दिनेश भारद्वाज/ ट्रिन्यू
चंडीगढ़, 3 जनवरी
हरियाणा कांग्रेस के नेताओं में एक बार फिर तलवारें खिंच गई हैं। एसआरके ग्रुप यानी कुमारी सैलजा, रणदीप सिंह सुरजेवाला और किरण चौधरी द्वारा शुरू की जाने वाले ‘जनसंदेश यात्रा’ में प्रदेश प्रभारी दीपक बाबरिया ने अड़ंगा डाल दिया है। बाबरिया ने एसआरके ग्रुप की यात्रा को लेकर कहा कि इसके बारे में न तो मुझे सूचना है और न ही प्रदेशाध्यक्ष के नोटिस में यह यात्रा है। ऐसे में इसे पार्टी का कार्यक्रम नहीं माना जा सकता। वहीं, हुड्डा कैम्प द्वारा प्रदेश में हलकावार की जा रही जन-आक्रोश रैलियों और जिलावार शुरू किए कार्यकर्ता सम्मेलनों को बाबरिया ने कांग्रेस के अाधिकारिक कार्यक्रम बताया है।
कुमारी सैलजा और सुरजेवाला इन दिनों देश से बाहर हैं। एक-दो दिन में उनके लौटने की उम्मीद है। इसके बाद प्रदेश कांग्रेस के नेताओं में सियासी घमासान तेज होना तय है। एसआरके कैम्प का दावा है कि इस यात्रा को लेकर पार्टी नेतृत्व से पूर्व में अनुमति ली जा चुकी है। जनसंदेश यात्रा को लेकर 23 दिसंबर को कुमारी सैलजा ने अम्बाला में कार्यकर्ताओं और अपने समर्थकों की बैठक भी की थी। इस बैठक में सैलजा ने स्पष्ट तौर पर कहा था कि यात्रा को लेकर वे पार्टी नेतृत्व से चर्चा कर चुकी हैं और इसकी परमिशन भी ली जा चुकी है।
समानांतर कार्यक्रम चलाने की परमिशन नहीं
14 से शुरू होगा जनसंपर्क अभियान
बाबरिया ने कहा कि राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा की तर्ज पर अब हरियाणा में कांग्रेस डोर-टू-डोर कैम्पेन शुरू करेगी। 14 जनवरी से यह कार्यक्रम शुरू होगा। प्रदेशाध्यक्ष द्वारा जल्द ही विधिवत रूप से इस कार्यक्रम के नाम की घोषणा की जाएगी। यहां बता दें कि एसआरके ग्रुप ने पहले 14 जनवरी से ही जनसंदेश यात्रा शुरू करने का निर्णय लिया था। राहुल गांधी की भारत न्याय यात्रा के चलते अब इसे 17 जनवरी से शुरू करने का निर्णय लिया है।