For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.

अब अलग बूथों पर मतदान कर सकेंगे वार्ड-एक व दो के लोग

08:55 AM Jun 01, 2024 IST
अब अलग बूथों पर मतदान कर सकेंगे वार्ड एक व दो के लोग
Advertisement

बीबीएन, 31 मई (निस)
बद्दी शहरी बूथ में अब मतदान करने के लिए लंबी कतारों में नहीं लगना पड़ेगा। बद्दी शहरी का मतदान केंद्र जिसमें नगर परिषद के वार्ड 1 व वार्ड 2 का हिस्सा आता था, दून हलके का सबसे बड़ा बूथ था जिसमें 1485 के लगभग वोट थी। इस बूथ पर सुबह से मतदान की कतारें लग जाती थी और एक मशीन होने के कारण मतदान समय समाप्त होने के बाद भी वोटें डलती रहती थी। इसमें महिलाओं व बुजुर्गों को बहुत परेशानी का सामना करना पड़ता था। इस मुद्दे को हिमालय जनकल्याण समिति के अध्यक्ष डा. रणेश राणा ने जिला निर्वाचन अधिकारी के पास प्रमुखता से उठाया। विभाग ने उनकी दलीलों से सहमति जताते हुए बद्दी शहर में नया बूथ ईजाद करने की रिपोर्ट एसडीएम नालागढ़ से मांगी और बद्दी में नया बूथ बनाने की स्वीकृति दी।
बद्दी-3 नाम से बना नया बूथ-बीएलओ
बीएलओ मधु कौशल ने बताया कि सरकार ने बड़े बूथ को तोड़कर मतदान केंद्र 82 पर बद्दी-3 नाम से नया बूथ बनाया है जिमसें 803 वोटें हैं और इसमें से 5 की मृत्यु हो चुकी है और 41 मतदाता यहां से शिफ्ट हो चुके हैं जिनकी पर्चियां निर्वाचन अधिकारी के पास जमा करवा दी है। अब सीधे-सीधे इस नए बने मतदान केंद्र संख्या 82 बूथ पर 757 पात्र मतदाता ही बचे हैं। बद्दी-3 बूथ में दलित और राजपूत बस्ती को शामिल किया गया है।

Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement
×