महिला की शिकायत पर अब सरपंच, उसके मामा व दोस्त पर जीरो एफआईआर
पानीपत, 29 दिसंबर (हप्र)
पानीपत में जिस महिला को पुलिस ने हनीट्रैप के केस में 23 दिसंबर को गिरफ्तार किया था, उस केस में अब गैंगरेप की एफआईआर दर्ज की गई है। थाना शहर पुलिस ने इस मामले में महिला पर हनीट्रैप का केस करवाने वाले घरौंडा के एक गांव के सरपंच, उसके मामा और उसके दोस्त को नामजद किया है। महिला ने गिरफ्तारी के बाद 23 दिसंबर को भी पुलिस पर आरोप लगाया था कि पुलिस उसे फंसा रही है और उसके साथ गुरुग्राम में गैंगरेप हुआ है। अब मेडिकल जांच में भी पुष्टि हो चुकी है।
पानीपत पुलिस के अनुसार गैंगरेप गुरुग्राम में हुआ, इसलिए यहां पर जीरो एफआईआर दर्ज कर वहां पर भेज दी गई है। बता दें कि पुराना औद्योगिक थाना पुलिस ने एक महिला व एक अन्य युवक को हनीट्रैप मामले में साढ़े तीन लाख रुपये लेते हुए 23 दिसंबर को गिरफ्तार किया था और उसी दिन पुराना औद्योगिक थाना प्रभारी इंस्पेक्टर देवेंद्र ने जिला सचिवालय के सभागार में पत्रकार वार्ता कर मामले की मीडिया को विस्तार से जानकारी दी थी। उसके बाद पुलिस महिला को पुलिस जिला सचिवालय की तीसरी मंजिल स्थित पुलिस विभाग के सभागार से कोर्ट में पेश करने के लिये लेकर जाने लगी तो महिला ने हंगामा करते हुए पुलिस पर ही उसे फंसाने का आरोप लगाया था।
पुलिस ने उसी दिन कोर्ट में पेश कर महिला को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया था। वहीं, हनीट्रैप मामले में जेल में बंद महिला की 27 दिसंबर को तबीयत बिगड़ गई तो शाम को उसे इलाज के लिये सिविल अस्पताल में भर्ती करवाया गया और 28 दिसंबर शाम को छुट्टी देकर वापस जेल भेज दिया गया लेकिन महिला ने सिविल अस्पताल में डाक्टरों के सामने भी उसके साथ गुरुग्राम में गैंगरेप होने की बात कही थी। पुलिस ने महिला की शिकायत के आधार पर अब पानीपत के थाना शहर में तीन आरोपियों के खिलाफ गैंगरेप की जीरो एफआईआर दर्ज कर गुरुग्राम पुलिस को भेज दी है।