मुख्यसमाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाब
हरियाणा | गुरुग्रामरोहतककरनाल
रोहतककरनालगुरुग्रामआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकीरायफीचर
Advertisement

अब समय तैयारी को फिनिशिंग टच देने का

08:35 AM Apr 25, 2024 IST
Advertisement

नरेंद्र कुमार
राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी (एनटीए) द्वारा आयोजित राष्ट्रीय पात्रता-सह-प्रवेश परीक्षा (एनईईटी यूजी-2024) भारत में चिकित्सा, दंत चिकित्सा, आयुष और नर्सिंग पाठ्यक्रमों का इम्तिहान है। अगर आप इस प्रवेश परीक्षा में शामिल हो रहे हैं तो अपनी तैयारियों को अब अंतिम रूप दें। परीक्षा के दिन जो सबसे महत्वपूर्ण दस्तावेज होगा वह नीट-2024 का एडमिट कार्ड होगा। सुनिश्चित कर लें कि आपके पास वह है। मालूम हो कि प्रवेशपत्र पहले ही डाउनलोड के लिए मौजूद है। अगर इसे अब तक डाउनलोड न किया हो तो तुरंत करें, अंतिम दिन का इंतजार न करें। बता दें कि राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी (एनटीए) द्वारा आयोजित नीट यूजी-2024 परीक्षा की तारीख 5 मई है। यह देश के 568 शहरों में आयोजित होगी और इसमें करीब 20 लाख परीक्षार्थी शामिल होंगे।
ताकि छोटी-छोटी बातें न बनें बड़ी बाधा
नीट की परीक्षा आईएएस एग्जाम के बाद सबसे महत्वपूर्ण परीक्षाओं में से एक है। इसलिए इसके लिए लगातार सजग रहना जरूरी है। कई बार बहुत छोटी-छोटी बातें आपके लिए बाधाएं खड़ी कर देती हैं, इसलिए अपनी तैयारियों को करीब 10 दिन पहले फिनिशिंग टच दे दें। एडमिट कार्ड से संबंधित तीन बातों का विशेष ध्यान रखें। इस बार से एडमिट कार्ड पर रंगीन प्रिंटआउट ही चलेगा। इसलिए ब्लैक एंड व्हाइट न निकालें और इस एडमिट कार्ड में जिस जगह आपका फोटोग्राफ लगना है, वहां ‘4बाई 6’ का रंगीन फोटो चिपकाएं। ध्यान रखें एडमिट कार्ड पर आपके अभिभावक माता या पिता के हस्ताक्षर जरूर होने चाहिए। बिना हस्ताक्षर के भी एग्जामिनर आपको परीक्षा केंद्र में बैठने से रोक सकता है।

कोविड का स्वघोषित घोषणापत्र
आपके साथ भरा हुआ कोविड-19 का स्वघोषित घोषणापत्र भी होना चाहिए, जो पुष्टि करे कि आपको कोविड नहीं है। यह एक औपचारिकता है, भले इन दिनों कोविड-19 कहीं न दिखता हो चूंकि परीक्षा के साथ यह जिम्मेदारी जुड़ी है, इसलिए लापरवाही न बरतें। याद रखें परीक्षा केंद्र का गेट 11 बजे खुल जायेगा और 12 बजे से आमतौर पर परीक्षा केंद्र में प्रवेश शुरू हो जायेगा। 1 बजकर 15 मिनट तक उम्मीद की जाती है कि आप अपनी सीट तक पहुंच जाएं, क्योंकि 1 बजकर 30 मिनट के बाद परीक्षा केंद्र लॉक कर दिया जायेगा। दोपहर 1 बजकर 30 मिनट से 1 बजकर 45 मिनट तक एग्जाम शीट बांटी जायेगी और अगले पांच मिनट तक परीक्षार्थी अपनी परीक्षा पुस्तिका में जरूरी विवरण भर सकते हैं। ध्यान रखिए इस परीक्षा का एक-एक मिनट का शिड्यूल पहले से तय है, इसलिए बाद में किसी तरह के बहाने की छूट नहीं होगी। ठीक 2 बजे परीक्षा शुरू होने का घंटा बज जायेगा और फिर अगले 5 बजकर 20 मिनट तक परीक्षा का समय होगा। ठीक 5:20 पर आपको अपनी परीक्षा पुस्तिकाएं वापस देनी होंगी।
पैटर्न का हो खास ध्यान
हालांकि हर कोई इस पैटर्न से परिचित है, फिर भी दोहरा देना जरूरी है, क्योंकि बाद में ऐसी छूट नहीं मिलेगी कि आपको पता नहीं था। चूंकि नीट 2024 ऑफलाइन मोड में आयोजित की जा रही है, इसलिए इस कवायद का वास्तविक परीक्षा के पहले अभ्यास कर लें। 3 घंटे 20 मिनट परीक्षा की अवधि है। इसके बाद एक मिनट भी अतिरिक्त नहीं दिया जायेगा। क्योंकि परीक्षा केंद्र में कलाई घड़ी की अनुमति नहीं है, इसलिए हॉल में लगी बड़ी दीवार घड़ी के समय पर ही निर्भर रहना होगा। नीट प्रश्नपत्र 13 भाषाओं में आएंगे, आपने जो भाषा चुनी हो, उसी में प्रश्नपत्र लें। चुनी गई भाषा के अतिरिक्त अंग्रेजी का भी विकल्प होगा। इसलिए अगर किसी सवाल को समझने में दिक्कत हो तो अंग्रेजी में दिए गए सवाल को पढ़ लें।
नेगेटिव मार्किंग यानी उत्तर सही दें या खाली छोड़ें
इस नीट परीक्षा में नेगेटिव मार्किंग है यानी जब आपकी उत्तर पुस्तिका जांची जायेगी तो आपके गलत जवाब पर नंबर कटेंगे भी। इसलिए सोच-समझकर सवाल का जवाब दें। प्रत्येक गलत उत्तर के लिए एक अंक कटेगा, अनुमान से उत्तर देने से बचें। प्रश्नों की संख्या 200 होगी, जिनमें से 180 सवालों का जवाब देना होगा। हर विषय को दो खंडों ए और बी में विभाजित किया जायेगा पहले में 35 और दूसरे में 15 प्रतिशत होंगे। सेक्शन बी में केवल 10 प्रश्नों का उत्तर देना होगा।
ड्रेस कोड का पालन

एनईईटी-2024 एग्जाम का एक निश्चित ड्रेस कोड है, जिसका पालन करना होगा। अगर नहीं किया, तो आपको एग्जाम हॉल में प्रवेश देने से इंकार भी किया जा सकता है। लड़के-लड़कियों दोनों को सामान्य कैजुअल कपड़े पहनने चाहिए और लंबी आस्तीन वाले कपड़ों से बचें। लंबे जूते पहनने की इजाजत नहीं होती, चप्पल या खुले पंजे वाले सैंडल की इजाजत होगी। परीक्षा हॉल में जो चीजें नहीं ले जानी उनमें- लिखे या छपे हुए कागज, नोट्स, पैंसिल बॉक्स, पाउच, ज्योमेट्री बॉक्स, रूलर, इरेज़र शामिल हैं। इसी तरह कैलकुलेटर, कैमरा, स्कैनर, बैग, बेल्ट, टोपी, पर्स, ईयरफोन, ब्लूटुथ, स्मार्ट घड़ियां, मोबाइल फोन की भी अनुमति नहीं। आभूषण तथा खाने का सामान आदि परीक्षा हॉल में नहीं ले जा सकते।

-इ.रि.सें

Advertisement

Advertisement
Advertisement