मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

मतदान प्रशिक्षण से नदारद रहे 17 कर्मचारियों, अधिकारियों को नोटिस जारी

11:44 AM Sep 21, 2024 IST

रोहतक, 20 सितंबर (हप्र)
रोहतक-62 विधानसभा के रिटर्निंग अधिकारी आशीष कुमार ने द्वितीय मतदान प्रशिक्षण में अनुपस्थित रहने वाले 17 अधिकारियों/कर्मचारियों को नोटिस जारी किया हैं कि वे 21 सितंबर को निर्धारित समय पर स्थानीय छोटूराम लॉ संस्थान में उपस्थिति दर्ज करवाये अन्यथा उनके विरुद्ध जनप्रतिनिधित्व अधिनियम 1951 के तहत सख्त कार्यवाही की जायेगी। रिटर्निंग अधिकारी आशीष कुमार द्वारा जारी नोटिसों में कहा गया है कि उपायुक्त एवं जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा संबंधित कर्मचारियों को मतदान ड्यूटी के लिए मतदान पार्टियों में तैनात किया गया है तथा उन्हें 20 सितंबर को संबंधित शिफ्ट में द्वितीय मतदान प्रशिक्षण में भाग लेने के निर्देश जारी किये गए थे। उन्होंने कहा कि सभी 17 अनुपस्थित अधिकारी/कर्मचारी 21 सितंबर को निर्धारित समय पर स्थानीय छोटूराम लॉ संस्थान में उपस्थिति दर्ज करवायें।
रिटर्निंग अधिकारी आशीष कुमार ने बताया कि इनमें मतदान पार्टी संख्या 3 के पीठासीन अधिकारी सुशील कुमार, पार्टी संख्या 7 के पीठासीन अधिकारी प्रदीप, पार्टी संख्या 12 के मतदान अधिकारी नरेंद्र कुमार, पार्टी संख्या 14 के पीठासीन अधिकारी कुलबीर सिंह, पार्टी संख्या 18 के वैकल्पिक पीठासीन अधिकारी सतीश कुमार, पार्टी संख्या 21 के मतदान अधिकारी हरेंद्र व वैकल्पिक पीठासीन अधिकारी अक्षय आदि शामिल हैं।

Advertisement

Advertisement