For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

श्रेय लेने से कुछ नहीं होता, प्रोजेक्ट पर काम करवाना पड़ता है

10:25 AM Feb 21, 2024 IST
श्रेय लेने से कुछ नहीं होता  प्रोजेक्ट पर काम करवाना पड़ता है
Advertisement

रोहतक, 20 फरवरी (निस)
भाजपा सांसद डॉ अरविंद शर्मा ने कहा कि हांसी-महम-रोहतक नयी रेल लाइन पर बिना कुछ किये कांग्रेस नेता श्रेय लेने में लगे हुए हैं। जबकि श्रेय लेने वालों को भी पता है कि उन्होंने इस रेलवे लाइन के लिए कुछ नहीं किया और प्रोजेक्ट को ठंडे बस्ते में डाल दिया था, लेकिन भाजपा सरकार ने लोगों के इस सपने को साकार किया है। उन्होंने कहा कि प्रदेश की जनता को पता है कि कांग्रेस शासन काल के दौरान विकास करने की बजाए, प्रोजेक्टों को रोक दिया था, हांसी-महम-रोहतक नयी रेल लाइन का ही नहीं, बल्कि केएमपी सहित बड़े प्रोजेक्टों को भाजपा सरकार ने ही पूरा किया है।
उन्होंने कहा कि जनता को ऐसे गुमराह नहीं किया जा सकता है, प्रदेश की जनता समझदार व सजग है।
मंगलवार को सांसद अरविंद शर्मा रोहतक पहुंचे और कई कार्यक्रमों में शिरकत की। बाद में पत्रकारों से बातचीत करते हुए उन्होंने कहा कि हांसी-महम-रोहतक नयी रेल लाइन पर कांग्रेस शासन काल में शुरु क्यों नहीं करवाया।
कांग्रेस ने तो इस प्रोजेक्ट को ठंडे बस्ते में डाल दिया था, भाजपा सरकार ने इसे पूरा कर दिखाया है। सांसद ने कहा कि दस साल कांग्रेस शासन काल के दौरान तो कुछ किया नहीं और अब जनता को गुमराह करने के लिए कांग्रेस नेता इस तरह की ब्यान-बाजी कर रहे है। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार ने लोकसभा क्षेत्र में हजारों करोड़ रुपये का विकास करवाया है, कई नयी रेल गाड़ी चलवाई है और आसौदा तक मेट्रो का काम भी अब शुरु हो जाएगा।

Advertisement

ड्रामा कर रहे हैं सांसद दीपेंद्र हुड्डा

हांसी से रेल में यात्रा कर रोहतक पहुंचे कांग्रेस सांसद हुड्डा को लेकर भाजपा सांसद अरविंद शर्मा ने इसे ड्रामा करार दिया और कहा कि दीपेंद्र हुड्डा राज्यसभा के सांसद हैं, वह यह बताएं कि अपने इस कार्यकाल के दौरान उन्होंने राज्यसभा में रोहतक लोकसभा क्षेत्र के कौनसे प्रोजेक्ट को लेकर आवाज उठाई है। अरविंद शर्मा ने कहा कि प्रदेश के विकास के लिए सभी को कदम से कदम मिलाकर काम करना चाहिए। एक दूसरे पर आरोप प्रत्यारोप लगाने से कुछ हासिल नहीं होता है, सांसद दीपेंद्र सिंह हुड्डा को रोहतक और हरियाणा का विकास हजम नहीं हो रहा है। हरियाणा में मुख्यमंत्री मनोहर लाल व प्रधानमंत्री मोदी की नीतियों के चलते विकास के बड़े-बड़े काम हो रहे हैं। दीपेंद्र सिंह हुड्डा भी राज्यसभा के सांसद हैं और इस कार्यकाल के दौरान उन्होंने रोहतक लोकसभा क्षेत्र के विकास के लिए कितनी योजनाओं को लेकर आवाज उठाई है, इस बारे में उन्हें जवाब देना चाहिए।

Advertisement

Advertisement
Advertisement