‘नोटा’ को 115, विजेता सरपंच को मिले 105 वोट
संगरूर, 19 अक्तूबर (निस)
सरपंची चुनाव के दौरान गांव बिशनगढ़ में ‘नोटा’ को सबसे ज्यादा वोट मिले थे। वहां अब फिर से चुनाव की मांग उठी है। इस संबंध में गांव के पूर्व सरपंच अमरजीत सिंह के नेतृत्व में डीसी कार्यालय, पटियाला के माध्यम से चुनाव आयोग को एक मांग पत्र दिया गया, जिसमें बिशनगढ़ में सरपंच का दोबारा चुनाव कराया जाने की मांग पर जोर दिया गया। इस मौके पर अमरजीत सिंह, नंबरदार कस्पल सिंह, पंच अवतार सिंह, राजवीर सिंह, रवि सिंह, करण सिंह, सुंदरजीत कौर, मलकीत सिंह, जसविंदर सिंह और सुमनजीत कौर भी मौजूद थे। गांव के पूर्व सरपंच अमरजीत सिंह ने बताया कि उनके गांव की सरपंच की सीट महिला के लिए आरक्षित थी, लेकिन कथित राजनीतिक प्रतिद्वंद्विता के कारण उनकी बहू और बेटी का नामांकन फॉर्म खारिज कर दिया गया था। उन्होंने कहा कि कथित सरकारी उत्पीड़न के खिलाफ मतदाता ने ‘नोटा’ के पक्ष में सर्वाधिक 115 वोट दिये और यह आंकड़ा सबसे ज्यादा रहा। उन्होंने बताया कि नतीजे के दौरान हालांकि सत्ताधारी पार्टी से संबंधित मनदीप कौर को विजेता सरपंच होने का प्रमाण पत्र दिया गया, लेकिन मनदीप कौर को नोटा के 115 के मुकाबले 105 वोट मिले, जो ‘नोटा’ से दस वोट कम हैं।