For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

उत्तर रेलवे ने शुरू की त्योहार स्पेशल एक्सप्रेस ट्रेन

07:20 AM Oct 07, 2024 IST
उत्तर रेलवे ने शुरू की त्योहार स्पेशल एक्सप्रेस ट्रेन
Advertisement
सोनीपत, 6 अक्तूबर (हप्र)
उत्तर रेलवे ने साप्ताहिक त्योहार स्पेशल एक्सप्रेस ट्रेन के परिचालन के बाद रविवार से एक और त्योहार स्पेशल ट्रेन का संचालन शुरू कर दिया है। यह निर्णय ट्रेनों में बढ़ती भीड़ व यात्रियों की सुविधा को देखते हुए लिया गया है। विभिन्न प्रदेश व जिलों में अपने घरों से दूर कार्यरत लोग दशहरा, दिवाली, भैया दूज व छठ महापर्व मनाने के लिए अपने घर लौटेंगे। ट्रेन के संचालन से यात्री सप्ताह में 4 बार दिल्ली, हरियाणा, पंजाब व हिमाचल प्रदेश तक सुविधाजनक आवागमन कर सकेंगे।
नयी दिल्ली से जम्मू के माता वैष्णो देवी कटरा स्टेशन तक स्पेशल ट्रेन का परिचालन 17 नवंबर तक जारी रहेगा। त्योहार स्पेशल ट्रेन (04075-04076) सप्ताह में दो बार हर बुधवार व रविवार और एक माह 15 दिन में 26 फेरे लगाएगी। यह नयी दिल्ली से रात 11.45 बजे अपनी यात्रा प्रारंभ कर अगले दिन सुबह 9.30 बजे कटरा पहुंचेगी। वापसी में त्योहार स्पेशल ट्रेन (04076) 7 अक्तूबर से 18 नवंबर तक हर बृहस्पतिवार व सोमवार को कटरा से रात 9.20 बजे अपनी यात्रा प्रारंभ कर अगले दिन सुबह 11.40 बजे नयी दिल्ली स्टेशन पर अपनी यात्रा समाप्त करेगी।

सोनीपत सहित इन स्टेशनों पर ठहराव

शयनयान, 3 टियर व सामान्य श्रेणी के डिब्बों वाली त्योहार स्पेशल ट्रेन का मार्ग में सोनीपत सहित पानीपत, करनाल, कुरुक्षेत्र, अंबाला कैंट, ढंढारी कलां, जालंधर कैंट, पठानकोट कैंट, जम्मू तवी व शहीद कप्तान तुषार महाजन स्टेशन पर ठहराव रहेगा। स्पेशल ट्रेन के संचालन का लंबी दूरी की यात्रा करने वाले यात्रियों के साथ दिल्ली-अंबाला रूट के दैनिक यात्रियों को भी फायदा मिलेगा।
"रेलवे ने त्योहारी सीजन के चलते ट्रेनों में बढ़ती भीड़ को देखते हुए त्योहार स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया है। स्पेशल ट्रेन का 18 नवंबर तक नयी दिल्ली से कटरा रूट अप-डाउन दोनों तरफ परिचालन किया जाएगा। रेलवे यात्रियों की सुविधा के लिए प्रयासरत है।"
- हिमांशु शेखर उपाध्याय, मुख्य जनसंपर्क अधिकारी, उत्तर रेलवे
Advertisement
Advertisement
Advertisement