सरपंच उम्मीदवारों के नामांकन रद्द
मोहाली (हप्र)
जिले के गांव चप्पड़चिड़ी खुर्द में पंचायत चुनाव लड़ रहे उम्मीदवारों के नामांकन रद्द करने को लेकर लोग उग्र हो गए और उन्होंने रविवार को लांड्रां -खरड़ हाईवे जाम कर दिया। इस दौरान राज्य सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते हुए स्थानीय प्रशासन पर धक्केशाही करने का आरोप लगाया गया। लोगों ने कहा कि बिना किसी कारण बताओ नोटिस के उम्मीदवार का नामांकन रद कर दिया है। जबकि दफ्तर का स्टाफ भी कुछ जानकारी स्पष्ट नहीं कर रहा है। सत्ताधारी पार्टी द्वारा प्रशासन को सहारा बनाकर बिना कारण उम्मीदवारों के नामांकन रद किए जा रहे हैं, इसे किसी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। गांव वालों का आरोप है कि प्रशासन दवाब में आकर भेदभाव कर रहा है, जबकि कुछ खास उम्मीदवारों को बिना किसी रूकावट के मंजूरी दे दी गई है। अकाली नेता परमिंदर सिंह सोहाना ने बताया कि उम्मीदवारों को नामांकन प्रक्रिया में बेवजह परेशान किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि गांव चप्पड़चिड़ी खुर्द में सरपंच पद के लिए उम्मीदवार राजबीर कौर , पंच पद के लिए वार्ड नंबर-1 से उम्मीदवार स्वर्ण कौर, वार्ड नंबर -2 से उम्मीदवार करनैल कौर और वार्ड नंबर -3 से उम्मीदवार ममता व रूपा रानी के बिना कारण बताए नामांकन पत्र रद कर दिए गए। प्रशासन का कहना है कि सभी उम्मीदवारों के कागजात नियमानुसार जांचे गए हैं और किसी भी तरह का भेदभाव नहीं किया गया है। जुझार नगर में कांग्रेस के पंचों के प्रत्याशियों के नामांकन भी रद्द कर दिए गए हैं।