नहर में डूबे युवक का 24 घंटे बाद भी नहीं लगा सुराग, तलाश जारी
कालांवाली, 7 जून (निस)
बीते दिन पंजाब का एक युवक गांव देसूमलकाना में नहाते समय भाखड़ा नहर में डूब गया। सूचना मिलते ही उपमंडल प्रशासन और पुलिस प्रशासन ने सर्च अभियान चलाया लेकिन 24 घंटे से अधिक समय बीत जाने के बाद भी नहर में डूबे युवक का पता नहीं चल पाया है। कालांवाली थाना प्रभारी चांद सिंह यमुनानगर के चार गोताखोरों की मदद से लगातार सर्च अभियान चल रहे है। गांव ठोकरी बरनाला पंजाब का करीब 32 वर्षीय साजन कुमार कचरा बीनने का काम करता है। वह अपने चाचा बेअंत और जीजा रिंकू के साथ कचरा बीनने के लिए कनकवाला रिफाइनरी के पास आया था। इस दौरान वो तीनों हरियाणा-पंजाब सीमा पर स्थित गांव देसूमलकाना में आ गए और वहां से गुजरने वाली भाखड़ा नहर में नहाने लगे। जैसे ही बेअंत और साजन नहाने के लिए भाखड़ा नहर में उतरे। तब पानी का बहाव तीव्र होने के कारण वह पानी में बैलेंस न बना सके और पानी में बहकर डूबने लगे। जैसे तैसे करके बेअंत पानी से बाहर आ गया जबकि साजन पानी में डूब गया। साजन के जीजा रिंकू तैरना ना आने के कारण पानी में नहाने नहीं उतरा। तब उन्होंने शोर मचाया, तब तक काफी देर हो चुकी थी और साजन पानी में डूब चुका था। प्रदेश सरकार व जिला प्रशासन के द्वारा नहरों पर नहाने के लिए पूर्ण रूप से पाबंदी लगा रखी है और सख्त कार्रवाई करने की एडवाजरी जारी कर रखी है, इसके बावजूद भी लोग यहां नहाते हैं।
नहीं मानते लोग
कालांवाली के थाना प्रभारी चांद सिंह का कहना है कि लोगों को नहरों पर नहाने के लिए रोकने के काफी प्रयास किए जा रहे है लेकिन लोग मानने को तैयार ही नहीं है। नहर में डूबे युवक की तलाश लगातार जारी है। पानी का बहाव तेज होने के कारण युवक के आगे बह जाने की संभावना है।