मुख्यसमाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाब
हरियाणा | गुरुग्रामरोहतककरनाल
आस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकीरायफीचर
Advertisement

कोई भी समाज जागृति के बिना तरक्की नहीं कर सकता : मंढोलीवाला

09:04 AM Aug 25, 2024 IST
भिवानी में शनिवार को पिछड़ा-दलित सम्मेलन में मंचासीन जगदीश मंढोलीवाला व अन्य नेता। -हप्र

भिवानी, 24 अगस्त (हप्र)
हरियाणा प्रदेश कांग्रेस के पिछड़ा वर्ग के कार्यकारी अध्यक्ष जगदीश मंढोलीवाला की अध्यक्षता में शनिवार को सिवानी अनाजमंडी में कमेरे कार्यकर्ताओं का सम्मेलन आयोजित किया गया। सम्मेलन की अध्यक्षता पूर्व डायरेक्टर डॉ एस.के. बागौरिया ने की। हरियाणा प्रदेश कांग्रेस के पिछड़ा वर्ग के कार्यकारी अध्यक्ष जगदीश मंढोलीवाला ने कहा कि कोई भी समाज जागृति के बिना तरक्की नहीं कर सकता। तरक्की के लिए समाज के सभी अंगों का समान रूप से विकास जरूरी है, उन्होंने कहा कि गरीब के लिए वोट उसकी जागीर व तकदीर है, क्योंकि यह वोट ही है जो राजा-महाराजा के बेटे को भी झोपड़ी के आगे लाकर खड़ा कर देता है और पर्ची की चोट बरछी की चोट से भी सख्त है। मंढोलीवाला ने कहा कि दु:ख इस बात का है कि दलित और पिछड़ों को हाथ पकड़कर आगे बढ़ाने वाला नहीं मिलता इसलिए वे पिछड़ जाते हैं।
उन्होंने गरीब के नाम पर राजनीति करने वाले नेताओं से सावधान रहने की भी बात कही। यदि गरीब, दलित व पिछड़ा वर्ग के लोग अपने भविष्य के बारे में चिंता नहीं करेंगे तो और पिछड़ जाएंगे। कार्यकर्ता सम्मेलन के संयोजक जगदीश मंढोलीवाला ने कहा कि कमेरे समाज के लोगों को अपना हक एवं अधिकार पाने के लिए संगठित होना चाहिए। पूर्व डायरेक्टर डॉ एस.के. बागौरिया ने समाज के लोगों से अपने बच्चों को अच्छी उच्च शिक्षा दिलाने की बात कही। जोगी समाज के युवा अध्यक्ष संजय जोगी, कविता आर्य, पवन गोकुलपुरा, महेंद्र बिधनोई, विकास मोरका, ज्ञानी राम बड़वा आदि ने भी विचार रखे। इस दौरान दलित नेता महेंद्र बिधनोई, ज्ञानी सिंहमार बड़वा जिला पार्षद प्रत्याशी, सुशील रेगर, पूर्व सरपंच साधुराम किकराल, राजू माजरा, रामकिशन नम्बरदार नाई समाज, कविता आर्य संयुक्त किसान मोर्चा, विकास जोगी मोरका, विक्रम जांगड़ा, बलबीर बागड़ी, सचिन जांगड़ा जिला कांग्रेस महासचिव भिवानी, एडवोकेट अशोक आर्य, सुशील रेगर, डॉ. छोटूराम, मदन बंजारा, डॉ. ओमप्रकाश सहरीयापुर, जोगी समाज उपाध्यक्ष अशोक जोगी मौजूद रहे।

Advertisement

Advertisement
Advertisement