For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.

लोकसभा चुनाव लड़ने का कोई इरादा नहीं : हुड्डा

09:11 AM Mar 27, 2024 IST
लोकसभा चुनाव लड़ने का कोई इरादा नहीं   हुड्डा
रोहतक में मंगलवार को पत्रकारों से बातचीत करते पूर्व सीएम भूपेन्द्र हुड्डा। -निस
Advertisement

अनिल शर्मा/निस
रोहतक, 26 मार्च
पूर्व सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने लोकसभा चुनाव लड़ने को लेकर कहा कि उनका कोई इरादा नहीं है और यहां से दीपेंद्र हुड्डा की चर्चा चल रही है, जल्द ही पार्टी एक या दो दिन में फैसला कर देगी। वे विपक्ष के नेता हैं और आगे प्रदेश के चुनाव भी होने वाले हैं। साथ ही उन्होंने कहा कि कुमारी सैलजा व सुरजेवाला कांग्रेस के सीनियर नेता हैं अगर वे चुनाव लड़ते हैं, तो उन्हें खुशी होगी। पूर्व सीएम ने हाईकोर्ट का आभार व्यक्त किया और हरियाणा के ब्राह्मण, ओबीसी व एससी समाज को बधाई दी, क्योंकि, हाईकोर्ट ने कांग्रेस सरकार द्वारा बनाए गए भूमि सुधार कानून को मान्यता दी है। हाईकोर्ट ने इसे पूरी तरह संवैधानिक करार देते हुए इसकी सराहना भी की है।
पूर्व सीएम हुड्डा मंगलवार को डी-पार्क स्थित आवास पर पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे। उन्होंने कहा कि बरसों पहले हरियाणा के अलग-अलग गांवों में अन्य स्थान से आकर कई वर्ग बस गए थे। उन वर्गों को पंचायतों व अन्य किसी ने जमीन दान में दी थी। इन वर्गों को दोहलीदार, बूटीमार, भोंडेमार और मुकरारीदार कहा जाता है। इनमें ब्राह्मण, पुरोहित, पुजारी, जांगड़ा ब्राह्मण, नाई, प्रजापत, लोहार, वाल्मिकी, धानक, गोस्वामी, स्वामी, बड़बुजा, धोबी, तेली अन्य कारीगर आदि वर्गों के लोग शामिल थे। बरसों से उस जमीन पर रहने, बसने व खेती करने के बावजूद इन वर्गों को जमीन का मालिकाना हक नहीं मिल पाया था। इसलिए, न वो इस जमीन को आगे बेच सकते थे और न ही किसी तरह का लोन ले सकते थे। इन तमाम वर्गों को मालिकाना हक दिलवाने के लिए कांग्रेस सरकार ने भूमि अधिनियम 2010 लागू किया था, लेकिन, 2018 में भाजपा सरकार ने उस कानून को निरस्त कर दिया।
इस अवसर पर विधायक भारत भूषण बतरा, पूर्व विधायक आनंद सिंह दांगी, संत कुमार, चक्रवर्ती शर्मा प्रमुख रूप से मौजूद रहे।

Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement
×