दिल्ली में भारी वाहनों की नो एंट्री, सिंघु बॉर्डर पर रोका
सोनीपत, 13 जुलाई (हप्र)
यमुना के उफान के चलते दिल्ली में कश्मीरी गेट के पास अंतर्राज्यीय बस टर्मिनल (आईएसबीटी) के अलावा आसपास पानी भरने व कुंडली-सिंघु बॉर्डर से करनाल बाईपास तक जाम लगने के बाद दिल्ली में भारी वाहनों का प्रवेश रोक दिया। जिससे नेशनल हाईवे-44 पर जाम की स्थिति बन रही है।
उत्तर भारत से दिल्ली जा रही बसों को कुंडली बॉर्डर पर रोक दिया गया। सोनीपत डिपो से भी दिल्ली के लिए कोई बस नहीं भेजी गई। पुलिस ने भारी वाहनों को अलग-अलग स्थानों पर रोकने के बाद उन्हें केजीपी-केएमपी से रवाना कर दिया। दोपहर बाद हल्के वाहनों को दिल्ली में प्रवेश दिया गया। जिससे कुछ राहत मिल सकी। दिल्ली के कई क्षेत्रों में पानी भरने के बाद दिल्ली पुलिस के संदेश पर हरियाणा पुलिस ने वाहनों को दिल्ली में नहीं जाने दिया। बसों और भारी वाहनों को रोक दिया गया।
दिल्ली में बसों का प्रवेश रोकने के बाद सोनीपत बस स्टैंड से ही बसों को दिल्ली रवाना नहीं किया गया। सोनीपत डिपो में रोजाना 22 बस दिल्ली आवागमन करती हैं। बसों का परिचालन बंद होने से दिल्ली जाने वाले यात्रियों को परेशानी झेलनी पड़ी। वहीं सोनीपत से जयपुर व अजमेर जाने वाली बसों का रूट डायवर्ट किया गया है। इन बसों को केजीपी व केएमपी के रास्ते रवाना किया गया।
रूट डायवर्ट कर निकाले भारी वाहन: नेशनल हाईवे-44 पर वाहनों का लंबा जाम लग गया। कुंडली में वाहनों की भीड़ लगने पर पुलिस ने कई भारी वाहनों को औद्योगिक क्षेत्र की सडक़ों पर खड़ा करा दिया। उसके साथ ही केजीपी-केएमपी जीरो प्वाइंट से दूसरे प्रदेशों की बसों को वापस भेजा गया। गन्नौर, मुरथल व बहालगढ़ से भारी वाहनों का रुट बदला गया। वहीं अन्य भारी वाहनों को केजीपी-केएमपी के रास्ते गाजियाबाद व गुरुग्राम की तरफ भेजा गया। वहीं कई वाहनों को बीसवां मील से डायवर्ट कर बहादुरगढ़ हाईवे से निकाला गया। कांवड़ यात्रा के कई मार्ग बंद होने से यात्रियों को पहले ही दिक्कत हो रही थी। अब उनकी समस्या बढ़ गई है।
''दिल्ली पुलिस से जानकारी मिलते ही वाहनों का प्रवेश दिल्ली में रोक दिया था। भारी वाहनों को अलग-अलग मार्ग से डायवर्ट किया जा रहा है। वाहनों का प्रवेश दिल्ली में पूरी तरह से बंद कर दिया है। दिल्ली में वाहनों की भीड़ होने से हालात खराब है। ऐसे में जरूरी होने पर ही घरों से बाहर निकलें। ''
-ऋषिकांत सिंह, थाना प्रभारी, कुंडली