मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

मानवाधिकार आयोग के सदस्यों पर नहीं हुआ फैसला, कांग्रेस से काेई विधायक नहीं पहुंचा

10:37 AM Nov 24, 2024 IST

चंडीगढ़, 23 नवंबर (ट्रिन्यू)
हरियाणा में मानवाधिकार आयोग के अध्यक्ष व सदस्यों के चुनाव के लिए शनिवार को बुलाई गई आपात बैठक में कोई फैसला नहीं हो सका। विपक्षी दल कांग्रेस की तरफ से इस बैठक में कोई विधायक शामिल नहीं हुआ। हरियाणा में पिछले 14 महीने से मानवाधिकार आयोग अध्यक्ष व सदस्यों के बगैर चल रहा है। पंजाब-हरियाणा हाईकोर्ट द्वारा प्रदेश सरकार को इस संबंध में चेताया जा चुका है। जिसके चलते मुख्यमंत्री नायब सैनी के निर्देश पर शुक्रवार को आनन-फानन में सर्च कमेटी की बैठक बुलाई गई थी। नियमानुसार इस बैठक में मुख्यमंत्री, विधानसभा स्पीकर, नेता प्रतिपक्ष के अलावा गृह सचिव तथा अन्य अधिकारी सदस्य होते हैं। हरियाणा में कांग्रेस द्वारा अभी तक नेता प्रतिपक्ष का चुनाव नहीं किया गया है। कांग्रेस की अंदरूनी लड़ाई का असर आज मानवाधिकार आयोग में नए सदस्यों की तैनाती पर भी पड़ गया। नियमानुसार इस बैठक में नेता प्रतिपक्ष का शामिल होना जरूरी होता है। आपात स्थिति में पार्टी अपने किसी भी विधायक को नामित करके प्रतिनिधि के रूप में इस बैठक में भेज सकती है। उक्त विधायक नेता प्रतिपक्ष के रूप में बैठक में अपनी राय दे सकता है। आज हुई बैठक में कांग्रेस की तरफ से किसी भी विधायक को नामित नहीं किया गया।
विपक्ष का प्रतिनिधि नहीं होने के कारण आज की बैठक में कोई फैसला नहीं लिया जा सका। बैठक के लिए तय किए गए एजेंडे के अनुसार अध्यक्ष तथा दो अन्य सदस्यों की नियुक्ति के लिए मंथन किया जाना था। कांग्रेस का प्रतिनिधि नहीं होने के कारण बैठक में कोई निर्णय नहीं हो सका। बैठक के बाद विधानसभा स्पीकर हरविंद्र कल्याण ने बताया कि प्रक्रिया काफी समय से चली हुई है, उसी को लेकर मीटिंग रखी गई थी। हरियाणा मानवाधिकार आयोग के चेयरमैन और सदस्यों को लेकर चर्चा हुई है। विपक्ष की ओर से इस बैठक में कोई शामिल नहीं हुआ, क्योंकि नेता विपक्ष का होना इस बैठक में ज़रूरी होता है। अभी तक नेता प्रतिपक्ष बना नहीं हुआ है।

Advertisement

Advertisement