70 लाख चोरी का 15 दिन बाद भी कोई सुराग नहीं
06:42 AM Jan 24, 2025 IST
बीबीएन (निस)
Advertisement
बद्दी उपमंडल के हिल व्यू अपार्टमेंट झाड़माजरी में करीब 15 दिन पहले हुई लाखों की चोरी का पुलिस को अब तक कोई सुराग नहीं मिला है। शहर के उद्योगपति के घर हुई इस चोरी के बाद अपार्टमेंट में रहने वाले सभी निवासी अब पुलिस प्रशासन से उम्मीद लगाकर बैठे हैं। इस मामले में बुधवार को सोसायटी के 165 लोगों द्वारा हस्ताक्षरित मांगपत्र एएसपी बद्दी को सौंपा गया और इस मामले में जल्द से जल्द कार्रवाई की मांग की गई।
Advertisement
Advertisement