दीपांजलि ठाकुर का रिपब्लिक डे परेड के लिए चयन
06:51 AM Jan 24, 2025 IST
Advertisement
बीबीएन (निस)
Advertisement
बद्दी उपमंडल के झाड़माजरी की निवासी, नव ज्योति वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला खरुणी की छात्रा व एनएसएस वॉलिंटियर दीपांजलि ठाकुर का चयन रिपब्लिक डे परेड के लिए हुआ है। बता दें कि शिमला के रिज मैदान में 26 जनवरी के दिन रिपब्लिक डे परेड में दीपांजलि ठाकुर भाग लेंगी| नव ज्योति वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला खरुणी की दो एनएसएस वॉलिंटियर्स कृति, दीपांजलि ने राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला थाना कलां, ऊना में आयोजित कैंप में भाग लिया था। कैंप में दीपांजलि का चयन रिपब्लिक डे परेड के लिए हुआ है। दीपांजलि ने अपनी सफलता का श्रेय एनएसएस कार्यक्रम अधिकारी सुनील कुमार, प्रिया रानी को दिया है।
Advertisement
Advertisement