निशान साहब का रंग बदला
07:04 AM Jul 30, 2024 IST
Advertisement
संगरूर 29 जुलाई (निस)
श्री अकाल तख्त साहिब अमृतसर के पांच सिंह साहिबानों ने निशान साहिब को लेकर बड़ा फैसला लिया है। शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी (एसजीपीसी) की धर्म प्रचार कमेटी ने निशान साहिब की पोशाक का रंग बदलने के लिए एक सर्कुलर जारी किया है। निशान साहिब से केसरी रंग हटाकर बसंती रंग की पोशाक अंकित करने का आदेश जारी किया गया है। एसजीपीसी ने कहा है कि निशान साहिब पर केवल बसंती या सुरमई रंग होना चाहिए क्योंकि केसरी निशान भगवा रंग का भ्रम देता है। सर्कुलर में कहा गया है कि शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी ने निशान साहिब की पोशाक के रंग को लेकर उत्पन्न दुविधा को हल करने के लिए पंथ प्रचलित सिख रेहत मर्यादा के आलोक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया है।
Advertisement
Advertisement