For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

पंजाब सरकार ने नहीं बनाई धान खरीद की ठोस नीति

11:17 AM Oct 29, 2024 IST
पंजाब सरकार ने नहीं बनाई धान खरीद की ठोस नीति
राजपुरा की अनाज मंडी में सोमवार को किसानों व आढ़तियों से बात करते भाजपा नेता हरजीत ग्रेवाल व अन्य ।
Advertisement

राजपुरा, 28 अक्तूबर (निस)
भाजपा के राष्ट्रीय कार्यकारणी सदस्य हरजीत सिंह ग्रेवाल आज भाजपा जिला प्रधान जसपाल सिंह, पंजाब भाजपा के सैक्रेटरी संजीव खन्ना व अन्य भाजपा नेताओं के साथ राजपुरा की अनाज मंडी में धान खरीद का जायजा लेने आए। उन्होंने किसानों व आढ़तियों की मुशिकलों को सुृनने के बाद उन्हें सरकार से पूरी तरह से हल करवाने का भरोसा दिलाया। इस अवसर पर किसानों ने भाजपा नेताओं को बताया कि वे मंडी में एक- एक सप्ताह से धान की फसल लेकर बैठे हैं बारदाना आढ़तियों के पास है नहीं, जब बारदाना नहीं होगा तो आढ़ती कहां से हमारी फसल बोरियों में भरवायेंगे। लिफ्टिंग की समस्या काफी है । मंडी में लाखों की सख्या में धान की बोरियों पड़ी हैं, कोई सुध लेने वाला नहीं। इस मौके पर ग्रेवाल ने कहा कि केंद्र की मोदी सरकार ने पंजाब सरकार को लगभग दो महीने पहले 44 हज़ार करोड़ रुपया धान की खरीद के लिये जारी कर दिया है पर पंजाब सरकार धान की खरीद करने के लिये कोई ठोस नीति नहीं बना सकी और ना ही बारदाना व लिफ्टिंग आदि का प्रबंध कर सकी है। इसलिये भाजपा हाईकमान के आदेश पर वे पूरे पंजाब की मंडियों में धान की खरीद का जायजा लेने व किसानों व आढ़तियों की समस्याओं को जानने के लिये निकले हैं। इस मौके पर भाजपा इलाका प्रभारी घनौर विकास शर्मा, जिला महासचिव प्रदीप नंदा, मनमोहन भोला, यश टंडन, एडवोकेट इकबाल सिेह, दलबीर सिंह जिला प्रधान किसान मोर्चा, रछपाल सिंह, ओम प्रकाश पाशी, गौरव गौतम, प्रदीप भाटीया, बलबीर सिंह, शमशेर सिंह मौजूद थे।

Advertisement

Advertisement
Advertisement